खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

महतारी वंदन योजना से वंचितों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
24-Sep-2024 4:44 PM
महतारी वंदन योजना से वंचितों  ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 24 सितंबर। भाजपा पार्षद के वार्ड में ही प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे महतारी वंदना योजना का लाभ लेने से सैकड़ों महिलाएं वंचित हैं। लापरवाही के चलते पात्र महिलाएं योजना से  वंचित हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलने से वंचित महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई।

महिलाओं ने बताया कि जिस समय महतारी वंदन योजना का फार्म भराया जा रहा था उस दौरान उक्त सभी महिलाओं के द्वारा दो से तीन बार आवेदन किया गया उसके बाद भी संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके फार्म का कोई पता नहीं चल पाया है और न ही उन्हें महतारी वंदन योजना की राशि मिल रही है। मार्च महीने से लेकर अब तक 6 माह बीत जाने के बाद भी उनके आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया है। ऐसे में पात्र महिलाओं को ही उक्त योजना से वंचित होना पड़ रहा है।

 प्रदेश में कई ऐसी महिलाएं भी शामिल है जो इस योजना के तहत अपात्र हैं परंतु उन्हें भी वोटबैंक की राजनीति के चलते उक्त योजना के तहत प्रति माह राशि प्रदान की जा रही है।

दूसरी ओर ऐसी भी महिलाएं हैं जो वास्तव में इस योजना के हकदार हैं। यानी पात्र हैं परंतु फार्म भरने के दौरान अधिकारी / कर्मचारियों की लापरवाही का शिकार हो चुकी हैं और उनका फार्म नहीं भरा पाया है, वें महिलाएं आज भी इस योजना से वंचित हैं और योजना का लाभ लेने कभी अधिकारियों से तो कभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष गुहार लगा रही हैं परंतु उनका सुनने वाला कोई नहीं है। महज वोटबैंक की राजनीति के चलते पात्र महिलाओं को योजना से वंचित रखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर अपात्र महिलाओं को भी प्रति माह लाखों रूपये जारी किया जा रहा है। महिलाओं ने सरकार से अनुरोध किया है कि महतारी वंदन योजना की लाभ लेने से वंचित महिलाओं के लिए इस योजना की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news