खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विज्ञान मेला में सशिमं के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
22-Sep-2024 5:06 PM
विज्ञान मेला में सशिमं के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

खैरागढ़, 22 सितंबर। सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजना अनुसार विभाग स्तरीय विज्ञान वैदिक गणित मेले का आयोजन 16 से 18 सितंबर को बेमेतरा मे संपन्न हुआ। जिसमें सशिमं के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।

 प्रतियोगिताओं में सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं  ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। जिसमें 10 छात्रों को प्रथम एवं 15 छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

खैरागढ़ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं जैसे प्रदर्श, पत्रवाचन, प्रश्नमंच, प्रयोग में शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय के सभाकक्ष में सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया एवं विज्ञान विभाग द्वारा बताया गया कि ये छात्र-छात्राएं प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में तिल्दा नेवरा एवं चांपा में शामिल होंगे।

विद्यालय के प्राचार्य  जितेंद्र कुमार शर्मा ने भैया बहिनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, एवं हमेशा आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news