खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिले में हुआ पोषण रथ का आगमन
18-Sep-2024 3:32 PM
जिले में हुआ पोषण रथ  का आगमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 18 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश भर में दिनांक 01 सितंबर  से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह में लोगो को जागरूक करने और इसके उद्देश्यों का उचित प्रचार प्रसार करने के लिए प्रदेश भर में पोषण रथ चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 16 सितंबर को जिले में पोषण रथ का आगमन हुआ। परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे के निर्देशन में पोषण रथ के आगमन पर सेक्टर गंडई के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक किशोरी बालिकाएं, माताएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगो ने स्वागत किया तथा पोषण एवं स्वास्थ्य  जागरूकता विषय पर आधारित वीडियो  फिल्म को उपस्थित  सभी लोगो ने देखा एवं इसके महत्व को समझा।

इस अवसर पर उपस्थित सभी ने उचित पोषण एवं स्वास्थ्य पर सामूहिक शपथ लिया। इसी प्रकार पोषण रथ द्वारा जिले में रोड अतरिया, लक्ष्मण पुर, भुलाटोला, पिपरिया में पोषण माह का उचित प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक माधुरी, भुनेश्वरी बंजारे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news