कांकेर

नवाखाई गायता जोहारनी में शामिल हुए विधायक विक्रम उसेंडी
23-Sep-2024 3:12 PM
नवाखाई गायता जोहारनी में शामिल  हुए विधायक विक्रम उसेंडी

समस्याएं बताई, निराकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पखांजूर, 23 सितंबर। 
नवाखाई पर्व के बाद ग्राम उडुमगांव में इराकबुट्टा सर्कल स्तरीय गायता जोहरनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, विशेष अतिथि नपं अध्यक्ष पखांजूर मोनिका साहा रही। इस दौरान लोगों ने विधायक उसेंडी को आवेदन के माध्यम से समस्याओं से अवगत करवाते हुए निराकरण की मांग की। 

इस अवसर पर उडुमगांव गायता निवास पर बूढ़ादेव, ठाकुरदेव, शीतला माता की पूजा अर्चना कर गायता जोहरनी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विक्रम उसेंडी के कर कमलों से किया गया। 

गांव के लोगों ने आदिवासी परंपरा नृत्य से विक्रम उसेंडी, मोनिका साहा एवं समाज प्रमुखों का भव्य स्वागत किया गया। गायता जोहरनी पर मुख्यातिथि ने समाज प्रमुख,गांवों से पहुंचे मूलनिवासी समाज के 19गांवों गायता, पटेल से भेंट किया। नवाखाई पर्व का शुभ संदेश दिया। इसके उपरांत सभी गायता, समाज प्रमुखों ने गायता जोहरनी कार्यक्रम पर विक्रम उसेंडी से सामाज व्यवस्था, देव व्यवस्था, गांव व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने एवं मूलभूत सुविधाएं की शासन प्रशासन स्तर से मदद की मांग की। 

सामाजिक कार्यक्रम के मंच से रखी मांग
लोगों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम उसेंडी को आवेदन के माध्यम से अपनी ज्वलनशील समस्याओं से अवगत करवाते हुए निराकरण की मांग की। मांग कुछ इस प्रकार है,इरिकबुट्टा पंचायत अंतगर्त लगभग 45 से अधिक लोगों को आज तक जमीन का भूमिस्वमी पट्टा नही दिया गया,ग्राम पंचायत इरिक बुट्टा में धान खरीदी केंद्र खोला जाए,केरेकट्टा सहित अन्य पांच गांव को वनग्राम से हटाकर राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाए,केरेकट्टा में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिया जाए ताकि समाजिक कार्यक्रम करने के लिए गांव वालों को पेड़ का सहारा न लेना पड़े,इरिकबुट्टा ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त स्कूलों की मरम्मत एवं बाउंड्रीवाल बनवाया जाए,ग्रामीणों ने कहा कि पीएम आवास तो मिले है परंतु निर्माण के लिए रेती नही मिलती,रेती लाने वाली गाडिय़ों से परतापुर पुलिस अवैध वसूली करती है जिसे तुरंत बंद किया जाए। अतिथि शिक्षकों की भी मांग सम्मलित है। 

गायता प्रमुख संयोजकपरसु कमेटी, जपं सदस्य सोहन हिचमी,इरिकबुट्टा सरपंच दयाराम हिडको ने कहा कि गांव में एक साथ रहते हैं,सब एक साथ नवाखानी पर्व मनाते। नवाखाई पर्व को मनाने को लेकर एकमत रहें। समाज में युवा भागीदारी निभाएं।

समाज से समाज के रीति-रिवाज को जानें। समाज का मंच अच्छा अवसर है। यहां सबकुछ सीखने को मिलती है। समाज में जो आकर बैठेगा,समाज लोगों की बात सुनेगा। वह जरूर अच्छा बनेगा। अच्छी अच्छी बातें सीखेगा। 

कहा कि मूलनिवासी आदिवासी समाज की परंपरा,विश्व की सबसे सर्वोच्च परंपरा है। ऐसी परंपरा आपको कहीं भी देखने नहीं मिलेगा। हम अपने पूर्वजों को देव मानने वाले लोग हैं। अपने दिवंगत माताओं को माता मंदिर में स्थापित करते हैं, इसलिए हम जो फसल उगाते हैं, उन फसलों को पहले पूर्वजों को खिलाते हैं, फिर परिवार के साथ खुद खाते हैं, हर त्यौहार में अपने पूर्वज माता-पिता का ही पूजा मंदिर और डोकरा घरों करते हैं। आदिम परंपरा हमें मां बाप को भगवान मानने की परंपरा सिखाती है।

इस अवसर पर मुख्यातिथि विक्रम उसेंडी ने कहा- मैं आप सभी ग्रामीवासी एवं आयोजितकर्ताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हु,मैं अपने आप को सौभाग्य मानता हूं आप लोगों ने मुझे इतना प्यार ओर सम्मान दिया,सभी को नवाखाई त्याहार की बधाई संदेश देते हुए कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं आपकी मांग धान खरीदी केंद्र की मैने कलेक्टर को कोयलीबेड़ा में सात नए धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए अनुसंशा कर मांग पत्र भेजा है जिसमे आपके इरिकबुट्टा का नाम भी शामिल है और अन्य सभी मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर युबा सर्कल अध्यक्ष हरसिंग पोटाई परखी सूर,संयोजक राम-चन्द्र कुमेटी (अनुभगाँव गायता), दलसु राम पुड़ो पटेल उडुमगांव,कुक्कुराम बड्डे पटेल खैरकट्टा,सुरेश कुमेरी पटेल नवागांव इरिकबुट्टा,आयले बाई तारम गायला घोटित घोसिबेड़ा,प्रेम सिंह कमेटी,पूर्व सरपंच इरिकबुट्टा मोहन गावड़े,जिपं सदस्य अंजलि अधिकारी,मंडल अध्यक्ष पखांजूर श्यामल मंडल,कापसी मंडल अध्यक्ष दीपांकर दत्ता,अमर बह्मचारी,गणेश साहा,देवपुर उप सरपंच मनोज मंडल,दीप्ति साहा,इरिकबुट्टा शिक्षक मनोज शाण्डिल्य,पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र महिला पुरूष समाज प्रमुख एवं पुलिसकर्मि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news