कांकेर

आमजनता की समस्याओं का निदान सर्वोच्च प्राथमिकता से करने निर्देश
24-Sep-2024 10:20 PM
आमजनता की समस्याओं का निदान सर्वोच्च प्राथमिकता से करने निर्देश

प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 24 सितंबर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने सोमवार को जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कामकाज और विभागीय दायित्वों की समीक्षा की।

इस दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री साव ने कहा कि कांकेर जिला संसाधन और साधन सम्पन्न जिला है, जिसका सुव्यवस्थित विकास करना सबका महती दायित्व है। चाहे जनप्रतिनिधि हो या प्रशासनिक अधिकारी, सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आम जनता तक पहुंचे। अपनी क्षमता और कार्यशैली का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने सद्व्यवहार, टीम वर्क  और समयबद्धता से बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करें।

 जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का स्व आंकलन करें कि टीम के कप्तान के तौर पर वह किस स्तर तक योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन किया है।

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि अपने कार्यालय को स्वच्छ और सुंदर रखें क्योंकि इसी से उनके व्यक्तित्व का पता चलता है। सभी लोकसेवकों को आमजनता की सेवा के लिए ईश्वर ने अवसर दिया है तो उसकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरे उतरना प्रशासनिक ही नहीं, नैतिक जिम्मेदारी भी है।

श्री साव ने कहा कि जलजीवन मिशन के  तहत प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिले, यह सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग के तहत सडक़ और पुल पुलिया के अधूरे निर्माण को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करें। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी न्यायालयीन प्रकरणों का नियमित निबटारा करने अनिवार्यत: समय दें।

 इसके लिए सकारात्मक कार्यशैली अपनाते हुए समयबद्ध तरीके से विभागीय दायित्वों का निर्वहन करें। अन्नदाता किसानों को भटकना न पड़े, इसके लिए जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास करें।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं और चिकित्सकों व आवश्यक दवाओं की समय पर उपस्थिति की जमीनी हकीकत जानने नियमित और सघन मॉनिटरिंग करें। नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री साव ने निर्देशित किया कि वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाए जा रहे अभियान की वास्तविकता जानने सीएमओ अपने अपने क्षेत्र का जायजा जरूर लें। पूरे शहर की सुविधाओं और समस्याओं की चिंता उन्हें होनी चाहिए। इसी तरह शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को पुन: कहा कि प्राकृतिक साधनों से परिपूर्ण कांकेर जिले को अग्रणी बनाने और सकारात्मक परिणाम लाने सब मिलकर हरसंभव सार्थक प्रयास करें।

इसके पहले, समीक्षा बैठक में कलेक्टर  नीलेश महादेव क्षीरसागर ने एजेंडावार जानकारी देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण, जलसंसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास, मछलीपालन, खाद्य सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ने जो निर्देश दिए हैं, उनका अनुसरण करते हुए जिले को अग्रणी बनाने हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, विधायक अंतागढ़ विक्रम देव उसेंडी, कांकेर विधायक  आशाराम नेताम, जिला पंचायत के अध्यक्ष  हेमंत ध्रुव, पूर्व सांसद कांकेर  मोहन मंडावी सहित एसपी  इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ  आलोक वाजपेयी, हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर  एस अहिरवार, बीएस उईके, जिला पंचायत के सीईओ  सुमित अग्रवाल, एडीएम जितेंद्र कुमार कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news