कांकेर

विधायक टेकाम ने स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित
02-Oct-2024 9:02 PM
विधायक टेकाम ने स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 2 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया गया। महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की उपस्थिति में कन्या आश्रम हर्रापड़ाव में किया गया।

विधायक समेत स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों व शासकीय कर्मचारियों ने आश्रम मेंश्रमदान करते हुए सामूहिक रूप से सफाई की। जिसके उपरांत सफाई मित्रों को विधायक ने सम्मानित किया। साथ ही साथ अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए नगरवासियों को शपथ भी दिलाई गई।

  विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था। इस अभियान का मकसद, महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करना था। इस अभियान के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ़- सफ़ाई और खुले में शौच को खत्म करने पर ज़ोर दिया गया । प्रारंभ में लोग अपने आसपास साफ सफाई करने में हिचकिचाते थे, लेकिन धीरे-धीरे आम जनता स्वयं ही साफ-सफाई करना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ही पूरे देश भर में शौचालय बनाने की शुरूआत की गई, साथ ही साफ- सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया और आज पूरा देश इस अभियान में शामिल हुआ है। साथ ही रोजगार के लिए गरीब परिवार की बहनों को रोजगार दिलवाने के लिए इस अभियान से जोड़ा गया और आज यह सभी महिला स्वच्छता दीदी के नाम से पूरे देश में मशहूर हैं। दिन-रात मेहनत कर हमारे आसपास साफ सफाई रख रहे हैं जिसका पूरा श्रेय इन स्वच्छता मित्र और बहनों को जाता है। बेरोजगारों को अब कचरे से रोजगार मिल रहा है और कई ऐसी भाई बहन हैं, जो कचरा से ही लाखों रुपए कमा रहे हैं ।

 कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर, प्राथमिक माध्यमिक शाला डीहीपारा और कन्या आश्रम को सम्मानित किया गया । इसके अलावा नगर पंचायत के स्वच्छता मित्र, दीदियों को भी सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद, गीता ध्रुव, नवदीप सोनी, भूपेश चंद्राकर, पिला बाई जैन,एसडीएम, अंकित चौहान, सीएमओ, हंसा ठाकुर, बीईओ सीएल मंडावी, बीआरसी प्रकाश साहू, राजकिशोर राठी, दुर्गेश कैशिक, जितु साहू समेत स्कूल बच्चे, नगर पंचायत के कर्मचारी, शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news