दन्तेवाड़ा

हितग्राहियों को दें अधिकतम लाभ - कलेक्टर
25-Sep-2024 9:47 PM
हितग्राहियों को दें अधिकतम लाभ - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 सितम्बर। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने गीदम विकासखंड के अंतर्गत कारली, बड़े पनेड़ा, जावंगा, पोटाकेबिन गुमड़ा का बुधवार को निरीक्षण किया।

उन्होंने कारली, छोटे तुमनार के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगे शिविर का निरीक्षण किया और निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में अधिकतम संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इसके पश्चात उन्होंने बड़े पनेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि उनसे पोषण माह अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के बारे में पूछा। इसके अलावा उन्होंने सुपोषण अभियान अंतर्गत लाभ लेने वाले हितग्राहियों से आंगनबाडिय़ों में दिए जाने वाले ’’यूनिवर्सल’’ अंडा वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनसे प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आकर सुपोषण योजना के लाभ लेने के लिए समझाइश दी। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी को पोषण वाटिका लगाने के लिए निर्देशित किया गया। पोषण माह थीम वार आयोजित करने को भी कहा।

  कलेक्टर ने जावंगा स्थित एफआरए क्लस्टर का निरीक्षण किया और एफआरए क्लस्टर क्षेत्र जावंगा में जंगल झाडिय़ों को साफ-सफाई कर हल्दी एवं पपीता के पौधे एक सप्ताह में लगाने के कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा।

इसके साथ ही उन्होंने मुर्गी शेड, डबरी निर्माण, गाय शेड निर्माण कर हितग्राहियों को इसमें जोडक़र आजीविका गतिविधियों के साधन तैयार करने का निर्देश देते हुए वृक्षारोपण हेतु पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर सोलर सिस्टम या बिजली से सिंचाई करने, और हितग्राहियों को मछली पालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान की व्यवस्था करने को भी कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम झोडिय़ाबाड़म में मिर्च प्लान्टेशन का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

  कलेक्टर ने इस दौरान ग्राम गुमड़ा में संचालित पोटाकेबिन का भी निरीक्षण करते हुए बालक अवधारणा कक्ष का अवलोकन किया। इस पोटाकेबिन में छात्रों द्वारा ’’बाला पेंटिंग’’ के द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियों का उपयोग कर बच्चों को पढ़ाए जाने संबंधी गतिविधियां की जा रही है। इसके अलावा कलेक्टर ने पोटाकेबिन की नियमित साफ-सफाई के संबंध में अधीक्षक को निर्देश दिए।

   इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत आयोजित स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता के तहत स्वच्छता रंगोली, स्वच्छता ड्राइंग, स्वच्छता निबंध कार्यक्रम का भी अवलोकन किया। इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद स्कूल गीदम के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं समस्त छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर विजेताओं को 2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान एसडीएम गीदम और सीईओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news