दन्तेवाड़ा

गांव बनेंगे पंचायत, अधिसूचना जारी
26-Sep-2024 2:22 PM
गांव बनेंगे पंचायत, अधिसूचना जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 सितंबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी द्वारा सारणी के आधार पर दर्शाये गये गाँव या गाँवों के समूह के लिए जिसकी जनसंख्या सारणी के उल्लेखित नाम से उक्त अधिनियम के प्रयोजनों के लिए ग्राम के रूप में विनिर्दिष्ट किया जाना प्रस्तावित एवं प्रकाशित किया गया है, इसके अंतर्गत इस स्थापित ग्राम में अधिनियम की धारा 8 (क) के अनुसार ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा। 

इस प्रकार गठित ग्राम पंचायतों को अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत वर्णित अधिनियम के प्रयोजनों के लिए आवश्यक अन्य समस्त शक्तियां प्राप्त होंगी। जो कोई प्रभावित व्यक्ति इस अधिसूचना के संबंध में अपने पक्ष समर्थन या सुझाव के लिए दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह इस अधिसूचना के प्रकाशन दिवस से सात दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में अपना दावा आपत्ति या सुझाव लिखित में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। 

जिले में इन ग्राम पंचायतों में दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले इन ग्राम पंचायत जिसमें पंडेवार, गोंदपाल, झिरका, कामालूर, बासनपुर, कुंदेली, फूलनार, मुस्केल, तुड़पारास, डेगलरास, पाढ़ापुर, पीना बचेली तथा बेनपाल, गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जोड़ातराई, हारला, हीरानार 01, हीरानार 02, बड़े पनेड़ा 01,बड़े पनेड़ा 02,कारली 01,कारली 02,हारम 01,हारम 02, पाहूरनार, बड़े करका, बड़े सुरोखी, सियानार, कटुलनार, माड़पाल, कासोली 02, बुदपदर, जपोड़ी, कुआंकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत माहराहाऊरनार, दोरीरास, पेंटा, लेण्ड्रा, समलवार, मडक़ामीरास, नहाड़ी, ककाड़ी, मुलेर, कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगमपाल, छोटे तोंगपाल, छोटेलखापाल, एड़पाल, डोड़पाल, दुधीरास, परचेली, नडेनार, बड़े गादम, छोटे गादम, प्रतापगिरी, कोरीरास, छोटे बेड़मा, धनीकरका, बुड़दीकरका, नड़ीयापदर, टेटम, कोडरीपाल, नयानार एवं दुवालीकरका के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news