दन्तेवाड़ा

लगातार करें गुणवत्ता जांच - एसडीएम
26-Sep-2024 9:56 PM
लगातार करें गुणवत्ता जांच - एसडीएम

दंतेवाड़ा, 26 सितंबर। एसडीएम जयंत नाहटा  द्वारा चितालंका- बाईपास रोड स्थित शासकीय अनाज भण्डारण केन्द्र( स्नष्टढ्ढ) गोदाम का गुरुवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर, भण्डारित अनाज के रखरखाव को देखा। अनाज वितरण में सबसे पुराने लाटों का वितरण पहले करने के निर्देश दिए।

भण्डार गृह में बहुत समय तक पुराने लाट न रहे और आमजनों को नए चावल को आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर क्वालिटी इंस्पेक्टर को नियमित रूप क्वालिटी चेक करने तथा गोदाम में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को भी कहा साथ ही उन्होंने खाद्यान्न  सुरक्षा के लिए भण्डार गृह में निर्धारित सुरक्षा मानकों अनुसार दवाइयों का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

विद्यार्थियों को मिली खेल सामग्री

इसके पश्चात् एसडीएम द्वारा निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय विद्यालय का भी दौरा किया गया। यहां उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा सभी केन्द्रीय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल घोषित किए जाने के फलस्वरूप दिये जाने वाले लाभ-सुविधाओं को छात्रों को प्रदाय करने का निर्देश देते हुए विद्यालय के प्राचार्य को छात्र-छात्राओं हेतु खेल मैदान को ठीक करके उपयोग एवं खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news