दन्तेवाड़ा

बचेली में मातृ वन की स्थापना: एनएमडीसी ने रोपे सैकड़ों पौधे
27-Sep-2024 2:05 PM
बचेली में मातृ वन की स्थापना: एनएमडीसी ने रोपे सैकड़ों पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 सितंबर।
एक पेड़ मां के नाम के तहत गुरुवार को एनएमडीसी बैलाडीला आयरन माइन्स बचेली कॉम्पलेक्स के द्वारा दंतेवाड़ा वनमंडल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। 
बचेली के वार्ड क्रं 16, रेल्वे कॉलोनी के पास वन आरक्षित क्षेत्र में बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु ने पौधे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। इसके बाद उपस्थित सभी विभागों के उच्चाधिकारियों व अन्य ने सैकड़ों पौधे रोपे। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग बचेली के मागदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। एनएमडीसी व वनविभाग द्वारा करीब 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

परियोजना प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु ने बताया कि सरकार की पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान में वनविभाग के सहयोग से एनएमडीसी नेे इसमे भाग लिया। इस क्षेत्र में सभी ने पौधे लगाकर इस क्षेत्र को ‘‘मातृ वन’’ के नाम से स्थापित किया गया है। इस मातृवन क्षेत्र में परियोजना के अधिकारियेा व कर्मचारियों के द्वारा चरणबद्ध तरीके से समय-समय पर 5 हजार से अधिक पेड़ लगाये जाएंगे। 

पर्यावरण संरक्षण के सकंल्प के साथ गुरुवार को आम, नीम, बरगद, पीपल, कटहल, काजू, जामुन जैसे फलदार व छायादार पौधे जैसे लगाये, साथ ही एनएमडीसी व वनविभाग द्वारा देखभाल की भी जिम्मेदारी ली।

इस दौरान महाप्रबंधक उत्पादन पी. रामययन, उपमहाप्रबंधक सिविल एमएम अग्रवाल, एसपी सिंह, जनार्दन वर्मा, एसएस जगदीश्वर, राजीव श्रीवास्तव, एमएम कुरैशी, हृदयेश कुमार गुणावत, त्रिपथ राव, श्रीधर रेड्डी, जी गोगई, के. सांईराम, धर्मराज, केसी बंसोड़, अखिलेश दीवान, अलंकर पांडे, विजय कुमार, यूनियन प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद, दुर्गाचलम, वन विभाग से भानुशंकर कश्यप एवं राजेश कर्मा एवं उपस्थित अन्य ने पौधे लगाये।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news