रायपुर

रसोई में फिर महंगाई की आग
30-Sep-2024 6:55 PM
रसोई में फिर महंगाई की आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। राजधानी सहित प्रदेश में महंगाई आसमान पर है। इन दिनों फलों से लेकर दाल,चावल और तेल के दामों में पखवाड़े भर से तेजी आई है। वहीं दूसरी और हरी सब्जियों में दाम भी गढ़ गए है।  जिससे गृहणियों के घर का बजट गड़बड़ाने लगा है। प्रदेश में बारिश की अनियमित्ता के चलते सब्जियों के उत्पादन में कमी आई है। बाजार में इन सब्जियों की मांग अधिक और उत्पादन कम होने से महंगाई का ग्राफ बढ़ गया है। टमाटर के साथ ही दूसरी अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हो गई है। इसके साथ ही लहसुन 350 से 400 रुपये किलो तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में 30 फीसद आपूर्ति स्थानीय स्तर से हो रही है। जबकि 70 फीसद सब्जी की आपूर्ति दूसरे राज्यों से हो रही है। इस वजह से भी सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है।  थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इस मौसम में सब्जियों के दाम कम रहते हैं, लेकिन इस बार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर, लहसुन के साथ ही अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई है। बारिश की वजह से कई सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय स्तर पर जो सब्जी है, उसे दूसरे राज्य के लोग ले जा रहे हैं। इस कारण प्रदेश में सब्जी की आपूर्ति कम हो गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news