रायपुर

रक्तदान के लिए शिविर पहुंची गल्र्स कॉलेज की 40 में से 25 छात्राएं एनीमिक निकली
01-Oct-2024 4:31 PM
रक्तदान के लिए शिविर पहुंची गल्र्स कॉलेज की 40 में से 25 छात्राएं एनीमिक निकली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर।
सोमवार को यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं समाजशास्त्र विभाग ने  मेडिकल कॉलेज  के पैथोलॉजी डिपार्मेंट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 
इस पुनीत कार्य में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया । छात्राओं को  प्राचार्य डॉ किरण गजपाल एवं डॉ अरविंद नेरल, विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति शर्मा ने  संबोधित किया ।  इस अवसर पर आयोजित  प्रश्नोत्तरी में विजेता  रक्तदान करने वाली 5 छात्राओं को सम्मानित किया गया । सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। 20 छात्राओं  ने रक्तदान किया। 25 छात्राएं एनिमिक और वजन कम होने के कारण रक्तदान करने से वंचित हो गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ मनीषा महापात्र डॉ अभया  जोगलेकर, अरुणा श्रीवास्तव ,डॉ विनीता साहू,डॉ वासु वर्मा, डॉ रश्मि मिंज, डॉ अनुभा झा, डॉ मधु श्रीवास्तव डॉ जया तिवारी डॉक्टर हेमलता साहू  उपस्थित थे। 

महाविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग, नेटप्रोफेन छत्तीसगढ़ चेप्टर एवं इग्नू  ने  राष्ट्रीय पोषण माह  के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिवस की शुरुआत भिलाई से आई टीम के द्वारा बोन मिनिरल डेंसिटी की जांच के कार्यक्रम से की गई।   डॉ. अभया जोगलेकर ने पोषण माह की गतिविधियों की जानकरी दी। विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज ने  सही आहार एवं सही जीवन शैली के विषय में छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। अंत में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल  ने छात्राओं से कहा कि अपने भोजन एवं दिनचर्या का संपूर्ण ध्यान रखना बेहद आवश्यक है । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा दीवान एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया। 

इस कार्यक्रम के उपरांत  छात्राओं ने पोषण रैली निकाली। इसका थीम  उत्तम पोषण सही आहार था। डॉ. रितु शिल्प वर्मा (स्त्री  एवं महिला रोग विशेषज्ञ) ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को पी सी ओ डी एवं माहवारी से संबंधित समस्याओं को विस्तार से समझाया और उनके समाधान के विषय में बताया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया। इस मौके पर   डा. प्रीति शर्मा,  डॉ. नंदा गुरवारा, डॉ. वासु वर्मा,  डॉ. अनुभा झा, डा अलका डा. रागिनी पान्डे, समेत अन्य विभागों के प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, छात्राओं ने  भाग लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news