रायपुर

सारनाथ, अमरकंटक छोड़ नवरात्रि बाद तक कई ट्रेनें कल से फिर रद्द
30-Sep-2024 6:55 PM
सारनाथ, अमरकंटक छोड़ नवरात्रि बाद तक कई ट्रेनें कल से फिर रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। अधोसंरचना विकास की दृष्टि बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है । इस सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य 3 से 11 अक्टूबर’ तक किया जाएगा ।  इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जो इस प्रकार है:-

रद्द होने वाली गाडियां:-

आज से 11 अक्टूबर’ तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द ।   01 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक इंदौर  से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द । 30 सितंबर से 10 अक्टूबर’ तक 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस रद्द। 02 से 12 अक्टूबर’ तक  18235 भोपाल-  बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द। 02 से 11 अक्टूबर’  तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर  एक्सप्रेस रद्द ।  

 03 से 12 अक्टूबर’तक  11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द।  

01 से 09 अक्टूबर तक  18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द  ।  

2 से 10 अक्टूबर’  तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द  ।   04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर’को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द।    05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’  को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द।  03, 07 एवं 10 अक्टूबर  को  12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द। 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’  को  12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द। 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’  को  22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द।  05, 09 एवं 12 अक्टूबर’ को  22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द। 06 एवं 08 अक्टूबर’  को  18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द।

 07 एवं 09 अक्टूबर’ को  18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।

 06 अक्टूबर’ को  18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द । 07 अक्टूबर’ को अजमेर से  18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द। 03 एवं 10 अक्टूबर’ को  18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द।   05 एवं 12 अक्टूबर’ को  18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।  03 से 11 अक्टूबर’  तक  08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द।  

3 से 11 अक्टूबर’ तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द  ।  

 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ को 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द । 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ को  05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द।  02 से 11 अक्टूबर’ तक  06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द। 03 से 12 अक्टूबर’  तक  06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द ।  

परिवर्तित मार्ग:-

02 से 10 अक्टूबर’ तक 15231/32 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया  होकर चलेगी ।

एक तरफ रद्द दूसरी तरफ रिजर्वेशन

एक तरफ रेलवे ने गरीब रथ एक्प्रेस रद्द करने का फैसला किया है, और दूसरी तरफ उन्हीं दिनों की यात्रा के लिए टिकट आरक्षण जारी रखे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news