रायपुर

सैन्य प्रदर्शनी, शौर्य और पराक्रम से परिचित होने का अवसर- साय
30-Sep-2024 6:57 PM
सैन्य प्रदर्शनी, शौर्य और पराक्रम से परिचित होने का अवसर- साय

 इसमें युद्धक टैंक टी-90 सहित आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को किया जाएगा प्रदर्शित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 05 और 06 अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने  कहा कि इस आयोजन से  हमारे युवाओं के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, क्षमता और ताकत से परिचित होने का यह बड़ा ही महत्वपूर्ण अवसर होगा।

साय ने बताया कि सैन्य-प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-90 सहित बहुत से ऐसे आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका उपयोग करके हमारी सेना ने दुश्मनों पर विजय प्राप्त की है। इस प्रदर्शनी में हमारे जांबाज सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन करेंगे। श्री साय ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें, भारतीय सेना के आन-बान-शान से करीब से परिचित हों, और अपने सैनिकों का हौसला और बुलंद करें। उन्होंने कहा कि  सभी अपने-अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी के सहभागी बनें, बच्चों को साथ अवश्य लाएं ताकि हमारी नयी पीढ़ी अपने देश की ताकत से परिचित हो पाए, उन्हें भी सेना से जुडक़र देश सेवा करने की प्रेरणा मिले।

दिसम्बर में सेना भर्ती रैली

रायपुर, 30 सितंबर।  भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रायगढ़ के बोईरदार स्टेडियम में आगामी 4 से 12 दिसम्बर,  तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा । इस भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में सफल 8556 उम्मीदवार शामिल होंगे । गौरतलब है कि अप्रैल, 2024 में अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम  का आयोजन किया गया था ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news