रायपुर

दक्षिण उप चुनाव होने तक पूरे रायपुर जिले में रहेगी आचार संहिता
01-Oct-2024 4:25 PM
दक्षिण उप चुनाव होने तक पूरे रायपुर जिले में रहेगी आचार संहिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर।
रायपुर दक्षिण के उपचुनाव की घोषणा अगले 5-6 दिनों के भीतर किसी भी दिन होने के संकेत हैं । यह सीट, सांसद निर्वाचित होने के बाद  बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे से रिक्त हुई है। घोषणा की संभावनाओं के बीच सीईओ रीना कंगाले ने आज जिला कलेक्टर, आरओ डॉ गौरव सिंह,निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक की।

श्रीमती कंगाले ने उप निर्वाचन के दौरान सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता से कराने कहा।  श्रीमती कंगाले ने प्रशिक्षण में कहा कि इसके लिए जल्दी ही प्रक्रिया शुरू होगी। संयुक्त  सीईओ पी.एस. ध्रुव भी  उपस्थित थे।

श्रीमती कंगाले ने कहा कि  तिथि की घोषणा के साथ ही इसके लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। उन्होंने निर्बाध और सुचारू निर्वाचन के लिए संबंधित अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने को कहा। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में छाया, पेयजल, शौचालय, रैंप इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता, नामांकन प्रक्रिया, मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी), निर्वाचक नामावली, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना , मतदान दलों एवं मतदान के दिन की व्यवस्थाओं, ईवीएम, मतगणना तथा निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त आईटी एप्लीकेशन्स की बारीकियों की जानकारी दी गई। 

नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर  पुलक भट्टाचार्य ने आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आचार  संहिता के प्रभावी रहने के दौरान जिले में किसी भी तरह के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। 

नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर यू.एस. अग्रवाल, प्रणव सिंह, एसीईओ  श्रीमती शारदा अग्रवाल, रूपेश वर्मा, डिप्टी सीईओ, विनय अग्रवाल , अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी प्रावधान बताए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news