गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, गरियाबंद के अध्यक्ष यशवंत वासनीकर के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद के परिसर, न्यायालय कक्षों एवं अनुभागों की साफ-सफाई कराई गई एवं साथ ही समस्त कर्मचारियों को अपने-अपने न्यायालयों एवं अनुभागो को प्रतिदिन साफ एवं स्वच्छ रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगणों, न्यायिक कर्मचारियों एवं नगरपालिका गरियाबंद के सफाई कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।