गरियाबंद

नशामुक्त स्वच्छता अभियान
03-Oct-2024 4:34 PM
नशामुक्त स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर।
ग्राम पारागांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वीं जयंती पर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ रेडक्रॉस ने संयुक्त रुप से एक दिवसीय शिविर लगाया गया। 

नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई रैली में शीशी बोतल तोड़ दो, दारु पीना छोड़ दो। बच्चे पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी ऐसे तेवर। दारु पीने के क्या शान, गली-गली में होते बदनाम। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वच्छता ही सेवा हैं का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरके रजक द्वारा गांव के गलियों में जाकर आम नागरिकों को नशा न करने हेतु जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने शराब के खिलाफ क्रांति छेडऩे से ही शांति आने की बात कही। सरपंच गिरवर रात्रे ने नशा से हो रहे सामाजिक आर्थिक पतन पर प्रकाश डाला। सभा को रोहित बांसवार, अविनाश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सचिव प्यारेलाल रात्रे, लक्ष्मीनारायण बांसवार, तोरण लाल साहू, विकास साहू, ठाकुर राम साहू, गोपी निषाद, पोखन ठाकुर, रेखचंद साहू, रोहित साहू ने हिस्सा लिया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news