बेमेतरा
पार्षद ने डस्टबिन वितरण कर चलाया स्वच्छता अभियान
03-Oct-2024 2:52 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अक्टूबर। वार्ड 11 पार्षद नीतू कोठारी ने प्रत्येक घर में डस्टबिन वितरण कर जागरूकता अभियान चलाकर लोगो से अपील करते हुये कहा है कि अपने घर के आसपास की सफाई रखे। स्वच्छता को गंभीरता से लेते हुये अभियान की थीम स्वरूप स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को अपनाएं।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि स्वयं स्वच्छता को अपनाने के साथ 100 लोगो को प्रेरित करें। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ललिता साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन स्वच्छता के लिये काम कर रही है। हम सभी को गीला कचरा-सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करना चाहिये।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीना देवी साहू,लक्ष्मी साहू, महामंत्री सावित्री रजक,ममता साहू, पिंकी नेमा,राकेश मोहन शर्मा, ओमेश्वरी साहू उपस्थित रहे।