बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, 2024 का समापन बेमेतरा में भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता चैंपियंस और स्वच्छाग्रही दीदियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। बच्चों ने नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। उनकी प्रस्तुतियों में देशभक्ति के गीत, पारंपरिक नृत्य और स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नाटकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि स्वच्छता के संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाया, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया। वहीं नवागढ़ के शिक्षक एवं शिक्षकों ने भी स्वच्छता पर अपनी प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों से खूब तालियाँ बटोरी।
कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा स्कूल के बच्चों द्वारा लगाई गई कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी। बच्चों ने कचरे से बनाए गए उपयोगी और आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित किए, जिसने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इन नवाचारी प्रदर्शनों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति नई दृष्टिकोण को जन्म दिया। साथ ही, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।