महासमुन्द

करणी कृपा पावर प्लांट में मिली खामियां, प्रबंधन को जवाब मांगा
04-Oct-2024 2:13 PM
करणी कृपा पावर प्लांट में मिली खामियां, प्रबंधन को जवाब मांगा

महासमुंद, 4 अक्टूबर। औद्योगिक कारखानों की जांच के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने कल करणी कृपा पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। समिति के सदस्य श्रम पदाधिकारी डीएल पात्र ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश के परिपालन में निरीक्षण के दौरान खनिज विभाग की जांच में प्रथम दृष्टया उल्लंघन नहीं पाया गया। आगे की जांच के लिए दस्तावेज पेश करने निर्देश दिया गया है। 

परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग गाडिय़ों की जांच की गई। विधिक मापविज्ञान नापतौल विभाग द्वारा जांच के दौरान धर्मकांटा व छोटा इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण अमानक व बिना सील पाया गया तथा परिसर में धर्मकांटे की जांच हेतु नियमानुसार सत्यापित व मुद्रांकित बांट नहीं पाए गए। 

इसी तरह पर्यावरण विभाग द्वारा जांच के दौरान सीडी बिल्डिंग सें फ्यूजिटीव उत्सर्जन पाया गया व हाउसकीपिंग व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गई। समिति द्वारा खामियों को लेकर प्रबंधन को जवाब मांगा गया है। जांच टीम में प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शशिकांत सिंह छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल से प्रवीण नाग एवं एसके चौधरी, विधि माप विज्ञान नाप तौल से सिद्धार्थ दुबे, खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू, जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव, श्रम पदाधिकारी डीएल पात्र तथा खाना प्रबंधन की ओर से प्रमोद नायर, मनोज वर्मा, निखिल कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मालूम हो कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय लंगेह द्वारा छग शासन, मंत्रालय, आवास एवं पर्यावरण विभाग, महानदी भवन के निर्देशानुसार जिले में स्थित वृहद उद्योगों, खतरनाक उद्योग, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में व माइंस में खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों तारपोलिन, उपयुक्त सामग्री की जांच व नियमों के पालन एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम का गठन किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news