महासमुन्द

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने थाना घेरा
05-Oct-2024 4:46 PM
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने थाना घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 5 अक्टूबर
। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध शराब बिक्री, चोरी, गुंडागर्दी, नशाखोरी, चाकूबाजी एवं अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ भारी जन आक्रोश देखने को मिला। पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में चल रहे इन अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ  धरना प्रदर्शन किया गया, साथ ही बागबाहरा थाने का घेराव भी किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों के द्वारा भी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

धरना प्रदर्शन नगर के बाजार चौक में हुआ, जहां से  लेकर बागबाहरा थाना तक पैदल मार्च निकाला गया और थाने के सामने क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।

विधायक द्वारकाधीश यादव ने इस धरना प्रदर्शन को लेकर बताया कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में विगत कई महीनों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है जिनमें अवैध शराब बिक्री, चोरी, गुंडागर्दी , नशाखोरी , चाकू बाजी प्रमुख है।जिसकी शिकायत लगातार आम जनता के द्वारा की जा रही है । जिस पर युवा कांग्रेस केपदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत दिनों प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि इन गतिविधियों में पुलिस प्रशासन के द्वारा यदि अंकुश नहीं लगाया जाता है तो इन अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा । इसी तारतम्य में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर,गणेश शर्मा,पारस सांखला, खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल,शमीम खान,शाहजान पाशा,एडिशन ठाकुर,लोकेश उइके,दुर्गा सागर, केजू चक्रधारी,बड़ा खान,समलिया यादव,राहुल यादव,लोकेश दीवान,दुर्गेश यादव,खेमराज सोनवानी,मिथुन अमीर, पार्षद मानता यादव रामकुमार ठाकुर, डेमन ठाकुर आशाराम बांधे मेघराज साहू,कृष्णा यादव  आदि  उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news