महासमुन्द

आबकारी अधिकारी का निलंबन जरूरी था-डॉ. चोपड़ा
05-Oct-2024 1:52 PM
आबकारी अधिकारी का निलंबन जरूरी  था-डॉ. चोपड़ा

महासमुंद, 5 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक डॉ.विमल चापड़ा ने आबकारी सचिव आर. संगीता द्वारा आबकारी अधिकारी को निलंबित करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे आवश्यक बताया है।  उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि लंबे समय से आबकारी अधिकारी के संरक्षण में कांग्रेस शासन के दौरान से अवैध शराब का धंधा करने वाले माफियों की गतिविधियां लगातार जारी थी। जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित थे।  डॉ. चोपड़ा ने विज्ञप्ति में कहा है कि प्रभारी मंत्री को लगातार शिकायत एवं बैठक के दौरान अवैध शराब की बिक्री का मुद्दा उठने के बावजूद आबकारी अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही थी। बल्कि शासकीय दुकानों से ओवर रेट पर बिक्री के साथ-साथ शराब की शासकीय दुकानों से गांव में अवैध शराब सप्लाई हेतु माफिया को पेटी-पेटी शराब दी जाती थी। 

जिसके कारण गांव और शहर की गलियों में शराब की अवैध बिक्री बढ़ती ही जा रही थी। भाजपा सरकार बनते ही आबकारी एवं गृहमंत्री की चेतावनी के कारण माफियाओं पर शिकंजा कसा गया और उन पर जिला बदर जैसी कठोर कार्रवाई की गई। परंतु कुछ माह से आबकारी अमले के साथ-साथ पुलिस ने भी शराब माफियाओं को द्वारा संरक्षण देना प्रारंभ कर दिया। जिस पर प्रभारी मंत्री को लगातार शिकायत मिल रही थी। आबकारी अधिकारी की प्लेसमेंट एजेंसी के साथ सांठगांठ भी थी। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news