बेमेतरा

स्कूलों का निरीक्षण, एक शिक्षक गायब तो दो गप मारते मिले
06-Oct-2024 2:30 PM
स्कूलों का निरीक्षण, एक शिक्षक गायब तो दो गप मारते मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अक्टूबर। शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी पूर्व माध्यमिक शाला थान खमरिया का आकस्मिक निरीक्षण एपीसी भूपेन्द्र साहू ने किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक बलवंत सिंह कचलामे संकुल समन्वयक हस्ताक्षर करके रोज की तरह 10.50 बजे से ही गायब थे तथा अन्य 2 शिक्षक आफिस में गप मारते हुए मिले।

पढऩे वाले बच्चों के अनुसार कोई भी शिक्षक ठीक से पढ़ाई नहीं कराते हैं। पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प हैं। डेली डायरी तथा अन्य रजिस्टर अधूरा है। बच्चों की कॉपी की भी जांच नहीं की जा रही हैं। स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 133 है परंतु 64 बच्चों की ही उपस्थिति थी।

शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरमपुरी का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें समस्त तीनों शिक्षक अपने स्कूल में उपस्थित थे। परंतु 28 बच्चों में से 23 की उपस्थिति से मिडिल स्कूल में तीनों कक्षा के बच्चों को एक ही कक्ष में बैठाकर पढ़ाई किया जा रहा था। इसे तत्काल अलग-अलग कक्षाएं 6 वी, 7 वीं, व 8 वीं में अलग बैठाकर पढ़ाई कराने का निर्देश दिया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरमपुरी में 01 अक्टूबर से आज पर्यन्त तक मध्यान्ह भोजन बंद होना पाया गया। संकुल समन्यवक बलवंत सिंह कचलामे द्वारा भी अपने संकुल क्षेत्र के आश्रित अन्य स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जाता है। अनुपस्थित व अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news