बेमेतरा

शाला में 100 फीसदी उपस्थिति, बच्चे पुरस्कृत मेगा पालक बैठक
06-Oct-2024 3:58 PM
शाला में 100 फीसदी उपस्थिति, बच्चे पुरस्कृत मेगा पालक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  6 अक्टूबर।  प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलौदीकला में 5 अक्टूबर को मेगा पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें दोनों विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य और पालक सहित 55 लोग उपस्थित रहे।

बच्चों का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम घोषित कर उनसे निवेदन किया गया आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजिए साथ ही जो गृहकार्य दिया जाता है, उसे पूरा करने के लिए प्रेरित करिए। कार्यक्रम में सितंबर में 100 फीसदी उपस्थित 8 बच्चों  को सम्मानित किया गया।

 शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल साहू, जितेंद्र निषाद उपाध्यक्ष दुगेश्वर साहू, उपसरपंच ठाकुर राम पटेल, तारकेश्वर साहू, संतोष पटेल, चेतन साहू, मुकेश साहू, कन्हैया लाल, देवलाल, टिकेश्वर निषाद, देवकी, रेवती, चुन्नी, गंगा बाई, लोकिन साहू, जमुना, लक्ष्मी , सवाना बाई, मधु वर्मा, नीरा साहू, सैगिया यादव, सरिता पटेल, प्रमिला पटेल सहित प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलौदीकला में 5 अक्टूबर को मेगा पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें दोनों विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य और पालक सहित 55 लोग उपस्थित रहे।

 इनके समक्ष बच्चों का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम घोषित कर उनसे निवेदन किया गया आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजिए साथ ही जो गृहकार्य दिया जाता है उसे पूरा करने के लिए प्रेरित करिए।  कार्यक्रम में सितंबर माह 100 फीसदी उपस्थित 8 बच्चों  को सम्मानित किया गया।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल साहू, जितेंद्र निषाद उपाध्यक्ष दुगेश्वर साहू, उपसरपंच ठाकुर राम पटेल, तारकेश्वर साहू, संतोष पटेल, चेतन साहू, मुकेश साहू, कन्हैया लाल, देवलाल, टिकेश्वर निषाद, देवकी, रेवती, चुन्नी, गंगा बाई, लोकिन साहू, जमुना, लक्ष्मी, सवाना बाई, मधु वर्मा, नीरा साहू, सैगिया यादव, सरिता पटेल, प्रमिला पटेल सहित प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news