बेमेतरा

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम
06-Oct-2024 3:59 PM
साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अक्टूबर।   पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना किया। एसपी रामकृष्ण साहू ने साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ कर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एवं सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। साइबर जागरूकता के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया।

एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा ने बताया कि साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम 5 से 19 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा। जिस के सफल संचालन एवं प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की महत्वपूर्ण भुमिका रहेगी।

सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी मयंक मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी थाना,चौकी प्रभारियों एवं सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार को सायबर अपराध से संबंधित हानि एवं बचाव के संबंध् में विस्तार से जानकारी दी। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना, चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कूल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन, विभाग,आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित किया गया है जहां जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, जिले प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news