बेमेतरा

18 गांव के 1621 किसानों के खातों में एक करोड़ से अधिक अंतरित
06-Oct-2024 3:24 PM
18 गांव के 1621 किसानों के खातों में एक करोड़ से अधिक अंतरित

 असमय बारिश व ओला गिरने की वजह से किसानों को हुआ था नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अक्टूबर।  असमय बारिश व ओला गिरने की वजह से जिले के हजारों किसानों की फसल खराब होने के 6 माह बाद भी आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा राशि जारी नहीं होने पर ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बेमेतरा तहसील के अलग-अलग 18 गांव के 1621 किसानों को 1 करोड़ 37 लाख रुपए जारी किए गए हैं।

बताना होगा कि पत्रिका द्वारा 1 अगस्त को बेमेतरा तहसील के हजारों किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलने पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन के कड़े निर्देश पर तहसील कार्यालय द्वारा करचुवा, केवाछी, पेंडीतराई, कोसा, नरी, नवागांव, खाम्ही, सिंधनपुरी, आंन्दू, घठोली, करंजिया, तेन्दुभाठा, पिपरभ_ा, नवागांव, खुड़मुड़ी, बीजाभाट व मटका के कुल 1621 किसानों को राशि उनके खाते में डाली गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news