मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दुबछोला में बनेगा महारानी दुर्गावती चौक
06-Oct-2024 3:18 PM
दुबछोला में बनेगा महारानी दुर्गावती चौक

 स्वास्थ्य मंत्री ने की 10 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी/खडग़वां, 6 अक्टूबर। खडग़वां जनपद के दुबछोला ग्राम पंचायत में  नवीन जनजाति गौरव समाज महारानी दुर्गावती के जन्मोत्सव पर प्रेरणा लेने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर आसपास के सभी लोगों को बुलाकर मनोरंजन कराया गया और रानी दुर्गावती के जीवन पर समाज के नेताओ द्वारा प्रकाश डालने का काम किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष खडग़वां सोनमती उर्रे, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्या कुमारी नेटी, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पार्षद पुष्पा सिंह सहित समाज के पुरोधा और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बीच में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल महरानी दुर्गावती  के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर महारानी दुर्गावती को याद किए। जनजाति गौरव समाज के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि  आज से 05 साल पहले दुबछोला कैसा था, 25 साल पहले कैसा था, आज 25 साल बाद कैसा है। एक भी पक्का घर नहीं था, एक भी पक्का सडक़ नहीं था, बिजली नहीं था, हैंडपंप नहीं था।

जनजाति गौरव समाज की मांग पर मंच से ही केबिनेट मंत्री ने दुबछोला में चौक निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि घटने पर और दिया जाएगा लेकिन चौक खूबसूरत होना चाहिए। इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों के कहने पर चौक के स्थान का निरीक्षण किया। उक्त कार्यक्रम में  सरपंच दुब्छोला राम कुंवर, रामलखन सिंह जिला महामंत्री मंच संचालन, मुकेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष भाजपा एम सी बी, प्रेम सिंह सरपंच कौड़ीमार,प्रेम नारायण पूर्व सरपंच कटकोना तथा सैकड़ों लोग मौजूद रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद उठाए। उपस्थित भीड़ को शांत करने के लिए थाना प्रभारी खडग़वां रामनयन गुप्ता दल बल के साथ तैनात रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news