मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रकम दोगुना करने का झांसा, 60 लाख की ठगी, एमपी से बंदी
06-Oct-2024 10:52 PM
रकम दोगुना करने का झांसा, 60 लाख की ठगी, एमपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर। रूपए दोगुना करने के नाम पर कई लोगों से करीब 60 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला स्थित अमलई से गिरफ्तार किया है।

मनेंद्रगढ़ मौहारपारा निवासी प्रार्थिया रेहाना परवीन ने 23 मई 2024 को पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अमलई अनूपपुर (मप्र) का रहने वाला आरोपी कलाम अली वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में मेरे रिश्तेदार रबीउल हक के साथ मेरे घर मौहारपारा आया था। महिला ने कहा कि आरोपी ने उसे बताया कि एकजोत कंपनी तथा विजन 2022-23 में रूपए जमा करने पर 20 महीने में राशि दोगुनी हो जाएगी। आरोपी के झांसे में आकर उसने व उसके परिचय के मनेंद्रगढ़ निवासी रोहित सिंह, विजय लक्ष्मी, मालती साहू, फिरोज अहमद एवं अन्य कई लोगों ने 60 लाख रूपए कलाम अली को दे दिए।

14 महीने तक आरोपी कुछ लोगों के खाते में अपने यूपीआईडी के माध्यम से रूपए जमा किया था, बाद में उसने रूपए देना बंद कर दिया।

महिला ने कहा कि आरोपी बॉण्ड पेपर एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर उससे तथा अन्य ग्राहकों से 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस की विशेष टीम गठित कर रवाना की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अनूपपुर जिले के अमलई से आरोपी कलाम अली मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news