महासमुन्द

सोशल मीडिया में अधिक से अधिक युवाओं को जुडऩे का आह्वान किया संसदीय सचिव ने
04-Jan-2021 10:28 PM
सोशल मीडिया में अधिक से अधिक युवाओं को जुडऩे का आह्वान किया संसदीय सचिव ने

महासमुन्द, 4 जनवरी। डिजिटल युग में सोशल मीडिया का बेहतर तरीके से उपयोग करने को लेकर रविवार को कांग्रेस भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने सोशल मिडिया में अधिक से अधिक युवाओं को जुडऩे का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान समय में समाज में सूचना के व्यापक संचार का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। जिसके फलस्वरूप पूरे दुनिया के सामाजिक स्तर, संस्कृति, विस्तार और विकास पर अलग किस्म का बदलाव दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया समाज में बदलाव का बड़ा प्लेटफार्म है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, संजय शर्मा, तारा चन्द्राकर, खिलावन बघेल, गौरव चन्द्राकर, हीरा बंजारे, दिलीप चन्द्राकर, अमन चन्द्राकर, बबलू हरपाल, राजेश नेताम, विजय साव,  देवेन्द्र चन्द्राकर, सुरेश द्विवेदी, नितेन्द्र बेनर्जी, अब्दुल जावेद, किशन देवांगन, सचिन गायकवाड़, जब्बर चन्द्राकर, निर्मल जैन, नारायण नामदेव आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news