महासमुन्द

सूने मकान में चोरी, सामान सहित आरोपी गिरफ्तार
08-Jan-2021 2:36 PM
सूने मकान में चोरी, सामान सहित आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जनवरी।
बसना ब्लॉक के वार्ड कमांक 15 आदर्श नगर के सूने मकान में घुसकर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सामने आने के बाद बसना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी आदर्श नगर निवासी हैं। 

पुलिस ने चोरी के 72 हजार के सामान में से 44,499 रुपए का सामान जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। मामले का खुालसा करते हुए टीआई लेखराम ठाकुर ने कहा कि घटना एक सप्ताह पहले की है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब घर मालिक अजीम खान रायपुर से घर को देखने पहुंचा था। घर में रखे चांदी के सिक्के, सोने का मंगलसूत्र, लॉकेट, एसी, साड़ी, सिलाई-पिकू मशीन समेत 72 हजार रुपए के सामान चोरी हो गए थे। चोरी का सामान बेबते अरण उर्फ  शेख आसिफ  ईमाम निवासी वार्ड 15 बसना, शेख ईमरान वार्ड 15 माता दरबार बसना, देवेन्द्र कुमार यादव, वार्ड नंबर 15 माता दरबार को गिरफ्तार किया गया। चोरी की रकम 6 हजार रुपए, एसी 27499 रुपए, पीकू मशीन 5 हजार रुपए, गैस सिलेण्डर 3 हजार रुपए, सिलाई मशीन 3 हजार रुपए समेत कुल 44,499 रुपए का सामान जब्त किया। वहीं आरोपियों ने साड़ी व अन्य कपड़े को जला दिए दिया। दो चांदी का सिक्का और सोने का पत्ती नहीं मिल पाई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news