महासमुन्द

महासमुन्द जिले में तीन चरणों में होगा वैक्सिनेशन
10-Jan-2021 3:44 PM
महासमुन्द जिले में तीन चरणों में होगा वैक्सिनेशन

जिले के 8977 अधिकारी-कर्मचारियों को सबसे पहले लगाई जाएगी वैक्सीन

आज सुबह हुआ मॉकड्रिल

36 सेंटर्स बनाकर आवश्यक तैयारी के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमन्द, 10 जनवरी।
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज हो चुकी है। पहले चरण में महासमुन्द जिले के तीन सेंटरों में वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए जिला अस्पताल महासमुन्द, सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है। इन तीनों स्थानों पर सबसे पहले 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत होगी। 

स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इन तीनों सेंटरों के अंतगर्त आने वाले स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के फ्रंट लाइन वकर्स और नगर पालिका के उन सफाई कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है, जो कोविड केयर सेंटर या कोविड में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नोडल अफसर कोविड वैक्सीनेशन पूजा बंसल ने बताया कि राज्य से 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की सूचना मिली है। उसके अनुरूप तैयारियां की जा रही है। इसके लिए तीन सेंटर्स का चयन किया गया है। वहीं जिले में वैक्सीनेशन के लिए कुल 36 सेंटर्स का चयन किया गया है, जहां आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिले भर के चयनित वैक्सीनेशन सेंटर्स में ड्राई रन है ताकि तैयारियों का जायजा लिया जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिले में कोविड.19 वैक्सीनेशन के लिए कुल 36 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों में परिसर की साफ.-सफाई, बिजली व प्रकाश की आवश्यक व्यवस्था, पेयजल, बैठक व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ इन सभी सेंटरों में आज रविवार को ड्राई रन के जरिए आवश्यक तैयारियों के लिए मॉकड्रिल किया।  जिले में कोविड.19 की वैक्सीन स्टोर करने के लिए 20 कोल्ड चेन प्वाइंट तैयार किए गए हैं। इन कोल्ड चेन प्वाइंट में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके अलावा 3 नए कोल्ड चेन प्वाइंट भी तैयार किए जा रहे हैं। जिले में वैक्सीन की पहली खेप कब पहुंचेगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने बताया कि कोविड.19 वैक्सीनेशन के लिए जिले के 8977 अधिकारी-कर्मचारियों का चयन कर लिया गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर पालिका के वे सफाईकर्मी शामिल हैं, जो कोविड केयर सेंटर,ए कोविड अस्पताल जैसे स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news