धमतरी

छत्तीसगढ़ के कण-कण में संगीत-सुंदरानी
14-Jan-2021 5:12 PM
छत्तीसगढ़ के कण-कण में संगीत-सुंदरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 14 जनवरी।
कला जगत से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने नगर में अरपा कला मंच द्वारा संचालित अरपा म्यूजिक़ क्लास का उद्घाटन छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक और सुंदरानी फिल्म्स के मुखिया मोहन सुंदरानी ने किया।    

सोमवार को गुरुदेव ऑडियो स्टूडियो की पहली वर्षगांठ समारोह में श्री सुंदरानी का कुरुद आगमन हुआ। नगर व अंचल के संगीतप्रेमियों से मिलकर गदगद महसूस होने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में संगीत है, हमारी माटी में कला की खुशबू है, नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक धरोहर से दूर होती जा रही है और लोग अपनी परम्परा को छोड़ मोबाइल वाला जीवन जी रहे हैं । ऐसे में संगीत को आगे बढ़ाने कुरुद में अरपा म्यूजिक़ क्लासेस द्वारा कलाकारों को संवारने की कोशिश सराहनीय पहल है। 
उन्होंने उपस्थित स्टूडेंट्स को भविष्य में अपने बैनर तले मौका देने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर शिव निर्मालकर, अखिलेश मानिकपुरी, किशोर साहू, रिज़वान रिज़वी, प्रदीप पटेल, देव यादव, अनिश खान, टूकेश साहू, रोशन ध्रुव, राकेश बैस, आर डी साहू, लिनेश साहू, दाऊ साहू, विवेक साहु, चेसी निर्मलकर, दिव्य साहू, धानी तिवारी, रुद्रांश साहू, भेवेंद्र साहू, मुकेश साहू आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news