राजनांदगांव

नांदगांव में कोरोना टीकाकरण में अब तक सब कुछ सामान्य
19-Jan-2021 1:25 PM
नांदगांव में कोरोना टीकाकरण में अब तक सब कुछ सामान्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
राजनंादगांव जिले में 16 और 18 जनवरी को हुए दो बार के कोरोना टीकाकरण में अब तक सबकुछ सामान्य स्थिति में है। सेहत के लिहाज से अब तक किसी भी हितग्राही के कोरोना टीकाकरण के बाद तबियत बिगडऩे का मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य महकमा इस अनुकूल माहौल को लेकर काफी उत्साहित है। 16 जनवरी को हुए टीकाकरण में प्रशासन के आग्रह पर प्रतिष्ठित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया। 

प्रशासन इसके जरिये यह संदेश देने की कोशिश में था कि कोरोना टीकाकरण के कोई साईड इफेक्ट नहीं है। इस बीच 18 जनवरी को दूसरी बार हुए टीकाकरण में 218 कोरोना वारियर्स को टीका लगाया गया। बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगाने के लिए 4 सेंटर बनाए गए। जिले में फ्रंट लाईन वारियर्स को कोरोना के खिलाफ जंग में मोर्चा सम्हालने के लिए लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।

बताया जाता है कि 16 जनवरी को  हुए टीकाकरण में 251 हितग्राहियों ने टीके का लाभ उठाया। अब तक 469 हितग्राही कोरोना टीका लगा चुके हैं। बताया जा रहा है कि टीका लगाने वाले हितग्राहियों की स्वास्थ्य विभाग की एक टीम विशेष रूप से निगरानी कर रही है। उनकी मॉनिटरिंग करते हुए हितग्राहियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति में सहयोग करने के लिए टीम अलर्ट है। 

बताया जा रहा है कि सोमवार को हुए टीकाकरण में शासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री में 56, मातृ शिशु हॉस्पिटल बसंतपुर में 30, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में 60 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में 72 वैक्सीन लगाया गया है। दो बार हुए टीकाकरण में हितग्राहियों को दूसरा डोज करीब 28 दिन बाद दिया जाएगा। हितग्राहियों को जारी टीकाकरण कार्ड में अगली डोज की तिथि भी स्पष्ट तौर पर लिखी गई है। उधर कोरोना वारियर्स टीके लगाने के बाद नियमित तौर पर सामान्य कामकाज कर रहे हैं। अब तक किसी भी तरह की साईड इफेक्ट नहीं होने से स्वास्थ्य महकमे में उत्साह का माहौल है। 

सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी समेत अन्य निजी चिकित्सकों ने टीका लगाकर लोगों को संदेश दिया है। चिकित्सकों के टीकाकरण के बाद दूसरे वर्गों में टीके को लेकर चल रहे भ्रामक चर्चाओं पर रोक लगी है। इस बीच कोरोना टीका के साथ नए मरीजों के मामले में भी तेजी से गिरावट आई है। राजनंादगांव जिले में संक्रमित मरीजों का दर महज एक प्रतिशत तक पहुंच गया है। राजनांदगांव शहर में भी तेजी से संक्रमण दर घटा है। पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के चलते किसी भी मरीज की मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news