राजनांदगांव

संसदीय सचिव मंडावी ने ग्रामीणों को बांटे कंबल
19-Jan-2021 4:36 PM
संसदीय सचिव मंडावी ने ग्रामीणों को बांटे कंबल

मदनवाड़ा में किया यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मानपुर के ग्राम मदनवाड़ा में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री मंडावी द्वारा मदनवाड़ा के ग्रामीणों को 450 नग कंबल वितरण किया गया। 
 शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, किडनी एवं जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं मानपुर के डॉक्टर उपस्थित होकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें 385 लोगों ने अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराकर नि:शुल्क दवाईया प्राप्त की। शिविर में उपस्थित लोगों को शासन की उपलब्धियों एवं शासन द्वारा संचालित योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी एवं किसानों से 2500 रुपए में धान खरीदी, गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी की जानकारी दी गई। ग्राम मदनवाड़ा में 6 लाख रुपए का यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया गया।

जांच शिविर में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मानपुर के डॉ. स्नेहल बसोड़,  डॉ. संदीप लाझे, डॉ. हर्षा मिश्रा,  डॉ. विश्वनाथ यादव,  डॉ. मनोज कुमार, डॉ. वरूण खुर्शीद अनवर,  डॉ. ङीके शर्मा,  डॉ. अंकुर कुहुर,  डॉ. सुजाता शर्मा उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग से सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर एवं देवेश मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में लच्छू साबले, मीना मांझी, संजय जैन, सुरजीत राजपूत, अवध चुरेन्द्र, समीम तिगाला, अभिमन्यु मंडावी, बालचंद कोरेटी, भावेश जैन, मनीष निर्मल, चंदन राजपूत, वसेली, हरेली, राजेन्द्र मंडावी, हर्ष, गोलू, मनीष निर्मल सहित मानपुर एवं मदनवाड़ा थाना प्रभारी, संसदीय सचिव के निज सहायक अरूण कौशिक, पीएस तरार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news