कोण्डागांव

सीपीआई का धरना, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
01-Feb-2021 8:58 PM
  सीपीआई का धरना, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 1 फरवरी। सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव व राज्य परिषद सदस्य तिलक पाण्डे व राज्य परिषद् सदस्य शैलेष शुक्ला के नेतृत्व में 1 फरवरी को केन्द्र सरकार से उक्त तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाल कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया है कि, दिल्ली में देश के किसान तीन कृषि कानुनों की मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं। अब तक इस आन्दोलन में कई किसान अपनी जान गंवा चुके हंै, वे सचमुच देश के लिए शहीद हुए हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी किसानों के आन्दोलन का लगातार समर्थन कर केन्द्र सरकार से उक्त तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रही है।  इस दौरान सीपीआई कोण्डागांव के तिलक पाण्डे,  शैलेष शुक्ला, बिसम्बर मरकाम, दिनेश मरकाम, जयप्रकाश नेताम, बिरज नाग, लक्ष्मण महावीर, नरेंद्र सोरी, नंदू नेताम, बिकराय नेताम, मुकेश मंडावी, रामकुमार नेताम, रिंकू नेताम, रैनूराम नेताम, घसिया मरकाम, महाजन मरकाम, रामलाल सलाम, सुबरन नेताम, मनीराम, लक्ष्मण, राम पांडे, ललित, नाथुराम, संतलाल, तुलसीराम मरकाम, रामचंद्र नाग, कुमार मंडावी, बोगाराम मरकाम, ज्ञानूराम मरकाम, बिकराय नेताम आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news