रायपुर

छोटे उद्योगों को फायदा होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
02-Feb-2021 6:04 PM
छोटे उद्योगों को फायदा होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

उद्योगपतियों-व्यापारियों की बजट पर प्रतिक्रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। केन्द्रीय बजट का ज्यादातर उद्योगपतियों और व्यापारियों ने सराहना की है। कुछ ने इस बजट को विषय परिस्थितियों में बेहतर करार दिया। कई का मानना है कि बजट के बाद विशेषकर छोटे उद्योगों को फायदा होगा, और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

‘छत्तीसगढ़’ ने उद्योग जगत की हस्तियों से चर्चा की है।

छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता छगनलाल मुंदडा ने कहा कि केन्द्रीय बजट का कोरोना काल जैसे चुनौतिपूर्ण समय पर पेश ऐतिहासिक पल है। विषम परिस्थियों में पेश किया गया बेहतरीन बजट है। देश के विकास के लिये यह अहम् बजट है । उन्होंने कहा कि का औद्योगिक विकास को लेकर यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। सूक्ष्म व लघु उद्योग को प्रोत्सहित करने वाला बजट होगा। केन्द्र सरकार ने इस बजट में कोई नया टैक्स नही लगाया। वहीं किसानों की चिंता भी इस बजट में की गयी है। किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए 1000 मंडियो के उन्नयन का फैसला भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर जो फैसला लिया गया है। उसके दूरगामी परिणाम भविष्य में आयेगा। यह बजट अंत्योदय के मूल विचार भाव को समर्पित। भाजपा नेता छगन मुंदड़ा ने देश हित में मजबूत बजट पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सराफा व्यवसायी अभय भंसाली का मानना है कि आम बजट इस बार का बजट सराफा व्यवसाय के लिए बहुत ही अच्छा है, बजट में लगभग 5 फीसदी की छूट से बाजार में कालाबाजारी कम होगी, और ग्राहकों को कम कीमत में कमी से राहत मिलेगी। मंदी के दौर के बाद अब थोड़ी राहत मिलेगी। जिससे सराफा व्यवसाय बढ़ेगा। यह बजट देश के हित में है, और सही फैसला है।

व्यापारी नेता अमर गिदवानी व्यवसायी आशाविन्त रहते हैं। व्यवसाय में सरलीकरण से व्यवसाय में वृद्धि संभव है। इस बार केन्द्र की मोदी सरकार ने जो आम बजट ला रही है। इससे इलेक्ट्रानिक व्यवसाय, ऑटो मोबाइल व्यवसाय में कुछ छूट का प्रावधान किया जाना चाहिए। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाने से इसका बुरा प्रभाव सभी व्यवसायों पर पड़ेगा। महंगाई बढऩे से आम आदमी की जेब खाली करने वाला बजट है। कोरोना काल में व्यवसाय बहुत मंदी के दौर से गुजरा है। अब आम बजट में महंगाई का बड़ा मुद्दा रहा है। व्यवसायियों और किसानों के विषय में भी केन्द्र की मोदी सरकार को सोचना चाहिए पिछले पंद्रह सालों में देश में महंगाई बहुत बढ़ी है। इस बार का आम बजट देश के जनता के साथ कैसा व्यवहार करती है। इस पर मोदी सरकार देश के हित में बजट लाए।

तनिष्क के संचालक अमित अग्रवाल का मानना है कि इस बार आम बजट में सराफा व्यवसायियों को कुछ राहत मिली है। सोने में कस्टम ड्यूटी कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। जिससे शादी-ब्याह के सीजन के चलते ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, पेट्रोल-डीजल में सेस लगाकर उसकी एकसाइस ड्यूटी कम कर दी है। जिससे पेट्रोल-डीजल के कीमतों से कोई ज्यादा अंतर नहीं रहेगा। इस बार का बजट सराफा व्यवसाय के अलावा देश के हित का बजट साबित होगा।

स्टील कारोबारी आदित्य मुंदड़ा का कहना है कि आम बजट पुुर्णत: देश के हित में है। कोरोना काल के बाद देश को अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और छोटे इंडस्ट्रीज को फायदा देने के लिए देश में स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने जो आम बजट लाया है। वो देश के हित में होगा। महंगाई में कमी आएगी, और जीडीपी में बढ़ावा देखने को मिलेगा। स्टील व्यवसायियों के लिए एबीडी और सीबीडी को समाप्त करने से इस्पात व्यवसाय में स्क्रेप की कीमतों में कमी आएगी। दूसरी तरफ, पेट्रोल-डीजल के कीमतों में भी सेस लगाकर उसकी कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। जिससे इनकी कीमतों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं रह गई और ना ही ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा अधिक होगा जो कि इस्पात कारोबारियों के लिए आम बजट एक अच्छा संकेत है। इस बार का बजट आम जनता और देश के हित का रहेगा, भविष्य में महंगाई पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

कृति ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीट्यूट के संचालक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि आम बजट लोगों को आत्म निर्भर बनने का काम कर रही है। शिक्षा की बात कहे तो इस बार का आम बजट उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा को लेकर बहुत अच्छा निर्णय है। ट्रेनिंग स्कूलों को प्रस्ताव, नई शिक्षा नीति के तहत सभी कॉलेजों को जोडऩा, बच्चों को आत्म निर्भर बनाना लगभग 37 सौ करोड़ का निवेश आम बजट के प्रावधान देशभर में 1 सौ से भी अधिक सैनिक स्कूलों का प्रावधान है। शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए इस बार का बजट बहुच अच्छा रहेगा। इसके लिए वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण और नरेन्द्र मोदी का बहुत-बहुत आभार।

पूर्व उप महापौर गजराज पगरिया ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केन्द्र सरकार ने जो बजट पेश किया है सही नहीं रहा जिस तरह के बजट की उम्मीद जनता कर रही थी। जिस प्रकार विकास को गति देनी चाहिए बजट में मेरे विचार से ऐसा कुछ नहीं है। जिन चीजों के लिए प्रावधान किए गए है। उनको अमल में लाना कठिन साबित होगा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रावधान लाए गए हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में जैसे मदद की उम्मीद थी वैसा नहीं रहा। व्यवसायियों और कारोबारियों के लिए आम बजट उत्साहजनक नहीं रहा।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यूसूफ मेमन ने कहा कि आम बजट को लेकर बताया कि वित्त मंत्री ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कदम उठाया है। देश में संकट काल और आर्थिक मंदी के दौर में आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिल रके इस विषय में एक अच्छा कदम है। 137 फीसदी का ग्रोथ दिया है। जो आम लोगों के बेहतर इलाज के नजरिए से बेहतर है। देश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो बजट आया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को बहुत आभार करता हूं।

व्यापारी नेता और होटल संचालक केदार नाथ गुप्ता का कहना है कि देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है। आत्म निर्भर भारत पर अधिक जोर दिया गया है। लोकल से वोकल की मोदी की देश को आत्म निर्भरता की ओर से जाने का बहुत बड़ा प्रयास है। देश में घरेलू उत्पादों में वृद्धि होगी देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बेरोजगारी की समस्या बहुत हद तक निराकरण हो। साथ ही साथ देश के अन्य व्यवसायों को भी बढ़ावा देने के लिए बहुत सी रियायतें दी जा रही है। जो सुक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए बहुत ही अच्छा समय रहेगा, देश में आर्थिक मंदी के चलते ये बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बहुत-बहुत आभार।

 एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि सोने और चांदी में जो 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगता था उसके लिए एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को कई बार पत्र लिखकर आयात शुल्क करने की बात कहीं थी। जिस पर आज आम बजट मे केंद्रीय वित्त मंत्री ने सोने और चांदी में लगने वाले 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क की जगह पर 10 प्रतिशत ही शुल्क लगाने का निर्णय लिया है, इसका रायपुर सराफा एसोसिएशन ने स्वागत किया है।

श्री मालू ने कहा कि आयात शुल्क में 2.5 प्रतिशत की छूट मिलने से विदेशों से अब आसानी से कीमती धातुए लाई और भेजी जा सकती है जिससे केंद्र के राजस्व में वृद्धि होगी और सोने के दाम स्थिर बनेंगे रहेंगे। श्री मालू ने कहा कि देश में निर्मित जेवर का निर्यात बढ़ेगा जिससे देश में विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होगी।

कांग्रेस नेता प्रवीण जैन ने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले सुविधाओं में आम बजट को लेकर बहुत कमी की गई है। किसानों के लिए यह निरासा जनक बजट होगा। किसानों का अपनी मांगों को लेकर देश में आंदोलन चल रहे है, और इसमें बजट का प्रस्ताव किसान के मांगों को पूरा करने में सफल नहीं है।किसानों ने इसका विरोध भी किया और साथ ही मध्यम वर्ग एवं गरीब परिवार के लिए बहुत ही महंगा साबित होना वाला बजट है। देश में रेलवे, एयर पोर्ट का निजीकरण करने के नाम पर बेच देना ये बहुत दुखद है। इससे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होगी, इसका प्रभाव देश के हर व्यवसाय में पड़ेगा। सरकार को किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने वाला बजट लाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news