रायपुर

कवर्धा को सुरक्षित करने खोले जा रहे सुरक्षा कैंप-शर्मा
09-May-2024 8:47 PM
कवर्धा को सुरक्षित करने खोले जा रहे सुरक्षा कैंप-शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी के लिए बस्तर के अलावा अन्य सभी प्रभावित जिलों में पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं ।जो सुरक्षा के साथ-साथ विकास के कैंप होंगे। शर्मा ने बताया कि साय सरकार बनने के बाद से कवर्धा जिले के सबनापुर कोमान,बहनाकोदरा,बेंदा और माराडबरा में नए कैंप खोले जा चुके हैं। जो सुरक्षा के नहीं विकास के कैंप साबित हो रहे हैं।

 इसी तरह से धनवाही,कबरीपथरा में भी कैंप प्रस्तावित किए गए है ताकि इस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट और प्रभाव को रोका जा सके। और कवर्धा को सुरक्षित किया जा सके।

विजय शर्मा ने सैम पित्रोदा की नस्लभेद टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा इस्तीफे से बात खत्म नही होगा। सैम पित्रोदा को कांग्रेस आजीवन निष्कासन करे। कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान बिक रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news