कोण्डागांव

मांगों को लेकर लिपिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
05-Feb-2021 8:54 PM
 मांगों को लेकर लिपिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय संघ के प्रंातीय आव्हान पर 5 फरवरी को लिपिक वेतनमान सुधार के लिए आगामी बजट में 30 करोड़ की राशि प्रावधानित करने व मुख्यमंत्री द्वारा लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा के क्रियान्वयन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम से ज्ञापन कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को सौंपा गया।

प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माध्यम से 17 फरवरी 2019 को त्रिवेणी भवन बिलासपुर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि में लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा की गई थी। किंतु 2 वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी वेतनमान सुधार की घोषणा का क्रियान्वयन नहीं किया गया हैं। उक्त घोषणा के ध्यानकर्षण के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया हैं व इसी क्रम में 17 फरवरी को प्रदेश के समस्त लिपिक साथियों के द्वारा मंत्रालय के समक्ष एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन करते हुए अपनी जायज मांग पर बजट में राशि प्रदान करने के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह, संभागीय महामंत्री रमेश पोयाम, जिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, जिला सचिव राज कुमार मंडावी, जिला उपाध्यक्ष ललितपुर कोर्राम, तहसील अध्यक्ष सतीश सोड़ी, केके उईके, जगनबत्ती सोरी, ज्ञानेश देवांगन, निर्मल सोरी, धन्नु राम कश्यप, भानु पटेल व अन्य लिपिक कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news