कोण्डागांव

टीचर्स एसोसिएशन ने नारायणपुर विधायक को सौंपा ज्ञापन
05-Feb-2021 8:55 PM
टीचर्स एसोसिएशन ने नारायणपुर विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रांत इकाई के कार्यक्रम तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के दिशा निर्देश पर अपनी मांगों के समर्थन के लिए पूरे प्रदेश भर के 90 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंपकर समर्थन प्राप्त करना व आगामी बजट सत्र में विधानसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाना है।

इसी कार्यक्रम के तारतम्य में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव के जिला अध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में नारायणपुर विधायक व हस्तशिल्प प्रदेश अध्यक्ष चंदन कश्यप के निवास कार्यालय में मुलाकात कर मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। विधायक चंदन कश्यप ने 23 फरवरी से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न उठाते हुए मांगों को पूरा करने के लिए अपनी ओर से आश्वासन दिया।

ऋ षिदेव सिंह ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, कांग्रेस अपने जन घोषणापत्र में उल्लेखित शिक्षक संवर्ग के समस्याओं के निराकरण पर निरंतर कार्य कर रही है, परन्तु क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली पर निर्णय नहीं लिया गया हैं। ज्ञापन के माध्यम से आने वाले बजट सत्र में मांगों पर कार्रवाई शीघ्र पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

केशकाल विधायक को सौंपा ज्ञापन

इसी तरह छग टीचर्स एसोसिएशन ने प्रांतीय निर्देशानुसार केशकाल विधायक संतराम नेताम को भी 7 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर में प्रभु केमरो ब्लाक अध्यक्ष बड़ेराजपुर, कर्णसिंह बघेल फरसगांव, रामसिंह मरापी केशकाल, अखिलेश राय, दिनेश नाग, बालाराम कोड़ोपी, रामसु राम मरकाम, सदाराम चतुर्वेदानी, रामसिंह नेताम सुरेन्द्र ठाकुर, हेमन्त साहू, टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news