कोण्डागांव

कलेक्टर सहित अफसरों को कोरोना टीका
06-Feb-2021 8:49 PM
कलेक्टर सहित अफसरों को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 फरवरी। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों व महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं को कोरोना टीका लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगवाया गया।

 इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है और इसे लगवाने में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, और सबसे बड़ी बात इसे लगाने के पश्चात मानसिक रूप से आश्वस्त हुआ जा सकता है। अत: जिनका पंजीयन हो चुका है, वे निर्धारित सेंटरों में जाकर इस टीके को अवश्य लगवायें।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में दो सत्र में वैक्सिनेशन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय को टीकाकरण केन्द्र के रूप में चयन किया गया है। फिलहाल राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के 100-100 अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन कर उन्हें टीके लगाये जा रहे हैं। आगामी समय में पुलिस विभाग एवं पंचायतों में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा।

 22 दिनों में 3 हजार से अधिक को टीका

16 जनवरी को पूरे देश की भांति कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण शुरू किया गया था। जिसमें अब 22 दिन पूरे होने तक 3 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।

टीकाकरण के दौरान डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, बीएमओ डॉ. आरबी सिंह, डीपीएम सोनल धु्रव, डॉ. संजय बसाख, डॉ. आशीष मसीह और अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news