कोण्डागांव

सुरक्षाकर्मी भर्ती पंजीयन शिविर
06-Feb-2021 8:50 PM
 सुरक्षाकर्मी भर्ती पंजीयन शिविर

कोण्डागांव, 6 फ रवरी। कोण्डागांव में 8 से 15 फरवरी तक सुरक्षाकर्मी भर्ती पंजीयन हेतु विकासखण्डवार शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कार्यालय कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत एसआईएस गु्रप के सभी कंपनियों द्वारा विभिन्न शासकीय, आर्धशासकीय, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के औद्योगिक संस्थानों, खान, शिक्षण संस्थान, होटल, हॉस्पिटल, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट पर स्थाई नियुक्ति प्रदान करने के लिए जिले में विकासखण्डवार जागरूकता एवं पंजीयन शिविर 8 फ रवरी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, 9 फ रवरी जनपद पंचायत माकड़ी, 10 फ रवरी जनपद पंचायत फरसगांव, 11 फ रवरी जनपद पंचायत केशकाल, 12 फ रवरी जनपद पंचायत कोण्डागांव एवं 12 फ रवरी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में आयोजित की जाएगी।

इस आयोजित पंजीयन शिविर में कोविड 19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईडलाईन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, पंजीयन शिविर में सेनेटाईजर, साबुन, हैंडवाश आदि सुरक्षात्मक उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news