कोण्डागांव

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन
08-Feb-2021 8:53 PM
 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन

कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिला के माकड़ी ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत शामपुर के नवीन स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण अभियान में डॉ. दिलेश सेन ने कोविड वैक्सीन का टीका लगाकर प्रारंभ किया। टीकाकरण अभियान के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर के हाथों मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर गजेंद्र राठौर ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा यह योगदान दिया जा रहा हैं, जो आज प्रदेश भर में कोरोना संकट काल में भी विकास कार्यों जन कल्याणकारी योजनाओं में कमी नहीं आने दिया और जल्दी प्रदेश में कोरोना वैक्सीन भी जन-जन तक पहुंचाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के माध्यम से प्रदेश में  कोरना संकटकाल में अपने तूफानी दौरा करते हुए प्रदेश भर में कोरना संकटकाल पर कोरोना बीमारी से लडऩे के लिए सहयोग प्रदान कर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को वैक्सीन पहुंचाने पर धन्यवाद दिया। टीकाकरण प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। पहले ही दिन 20 हितग्राहियों को कोविड-19 का कोविशील्ड लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, मितानिन शामिल थे। गोल्ड चेन पॉइंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिपावंड अंतर्गत अभी प्रारंभिक चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहनों को टीकाकरण किया जाना हैं। प्रथम दिवस 20 महिलाओं को टीका लगवाया गया।

टीकाकरण सेंटर शामपुर में खुलने से जहां क्षेत्र के रहवासियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लडऩे की शक्ति मिलेगी। वहीं कोण्डागांव जिला अस्पताल की दूरी जिन ग्राम पंचायतों से 20 से 30 किमी दूर है, उस क्षेत्र के रहवासियों को कोविड-19 टीकाकरण सेंटर शामपुर में खुलने से राहत मिलेगी, जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकली पोयाम, डॉ. दिलेस सेन, स्टाफनर्स लक्ष्मी दास, पारेश्वर ठाकुर, रमेश पटेल, जागेश्वर मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, गीता सेन, मितानिन पुष्पा पांडे, सावित्री मरकाम आदि दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news