कोण्डागांव

संकुल केंद्र बम्हनी में दो दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण
08-Feb-2021 9:19 PM
 संकुल केंद्र बम्हनी में दो दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में शिक्षकों का दो दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सभी संकुल में आयोजित हो रही हैं। जिसमें विकासखंड कोण्डागांव के संकुल केंद्र बम्हनी में प्राथमिक शिक्षकों का सरल संस्था के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के न्यूनतम अधिगम को प्राप्त करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार से दिया जाना हैं, पर प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार मानिकपुरी, हीना साहू व तीनों संकुल के संकुल  समन्वयको के माध्यम से भाषा व गणित बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाते हुए अधिगम को प्राप्त करने के लिए गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संकुल बम्हनी से 30, संकुल केंद्र इसलनार से 21, संकुल केंद्र करिया कांटा से 31 शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सीएल मेश्राम संबलपुर, रामगोपाल सिंह बम्हनी, शिक्षक शिवचरण पीएलसी टीम इंद्रधनुष, तुलसीराम कोर्राम संकुल समन्वयक इसलनार, दुर्गाशंकर दीवान  करियाकांटा, ललित कुमार वट्टी संकुल समन्वयक बम्हनी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news