कोण्डागांव

शहीद को सलामी देकर दी अंतिम विदाई, बीजापुर में आईईडी विस्फोट में हुए थे शहीद
08-Feb-2021 9:20 PM
 शहीद को सलामी देकर दी अंतिम विदाई, बीजापुर में आईईडी विस्फोट में हुए थे शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 फरवर। बीजापुर में 7 फ रवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान मोहन नाग के पार्थिव शरीर को फ रसगांव ब्लॉक अंतर्गत स्थित गृह ग्राम बड़ेडोंगर लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, केशकाल विधायक संतराम नेताम, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण ग्राम पहुंचे। जहां पर पुलिस द्वारा शहीद को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।

ज्ञात हो कि, शहीद जवान मोहन नाग एसटीएफ (ब्लैक पैंथर) में आरक्षक के रूप में शामिल थे। जहां रविवार 7 फरवरी को बीजापुर के थाना तर्रेम से जिला बल एसटीएफ (ब्लैक पैंथर), कोबरा 204 व 210 की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। जहां सायं करीबन 4.30 बजे ग्राम पेद्दा गेल्लूर में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

आज सुबह विशेष वाहन द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम पहुंचाया गया। जहां पर जिले के प्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामवासियों ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मौके पर मंत्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा शहीद जवान के परिजनों को तत्काल 5 लाख रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई, साथ ही विधायक केशकाल द्वारा परिजनों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news