कोण्डागांव

केशकाल विधायक की घर-घर चलो यात्रा जारी
09-Feb-2021 6:54 PM
   केशकाल विधायक की घर-घर चलो यात्रा जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुरी, 9 फरवरी।   केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम घर-घर चलो की यात्रा  के आठवें दिन जैतपुरी पहुंचे। वे 20 दिनों के लिए सरकारी बंगला एवं अपना निवास छोडक़र गांव को ही अपना निवास बनाए हुए हैं। कहीं वह सरकारी स्कूल में रुकते हैं तो कभी वह घोटूल या गोंडवाना भवन में रुक कर लोगों से समस्याओं की जानकारी लेते हैं।

 उनका 20 दिन की कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया है उसी  के अनुसार वे गांव में पहुंच रहे हैं सबसे पहले वे बड़े राजपुर ब्लॉक के सुदूर अंचल के ग्राम छिंदली में पहुंचे तत्पश्चात वे लगातार ग्रामीण अंचल के दौरे पर है।

सरकारी भवन में रात्रि विश्राम

 सात दिनों की घर घर चलो यात्रा में छिंदली,कोपरा,नौकाबेड़ा, छोटेराजपुर ,माडोकी खरगांव व बड़ेराजपुर में जनसम्पर्क के दौरान गांव की सरकारी स्कूल भवन में रात गुजारी है। अमूमन देखा जाता है कि विधायक एक जगह बैठते हैं जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं किंतु विधायक  संत नेताम का अंदाज कुछ अलग है। वे घर घर जाकर लोगों को समस्या पूछते हैं ।उन के पहुंचने से कुछ घंटे पहले उनके निज सलाहकार एवं अन्य सहयोगी हर घर से समस्याओं की जानकारी एकत्र करते हुए रजिस्टर में मोबाइल नंबर सहित पूरा नाम पता लिख लेते हैं ताकि समस्या का उसी समय पर निराकरण किया जा सके। तत्पश्चात विधायक भी पीछे-पीछे उन घरों में पहुंचते हैं तथा उन समस्याओं की पुष्टि करते हैं। उनका गांव में बहुत अच्छा स्वागत होता है कहीं उनका मांदरी नृत्य के साथ  तो कहीं पटाखों के साथ स्वागत होता है। महिलाएं आरती उतारकर चावल एवं गुलाल का टीका भी लगाती हैं।

 इस संबंध में विधायक  संत नेताम ने बताया कि कोई भी नेता चुनाव के वक्त घर-घर जाकर वोट मांगता है तथा चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। वे इस परंपरा को बदलना चाह रहे हैं चुनाव जीतने के बाद भी विधायक सांसद को अपने मतदाताओं के घर-घर जाकर उनकी समस्या पूछनी चाहिए। सडक़ पर रैली निकालकर आभार व्यक्त कर देने से ही काम नहीं चलेगा अब  वे न ई परंपरा बना रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे।

संत नेताम ने बताया कि इस समय उनका 20 दिन का कार्यक्रम है। 19 फरवरी को कार्यक्रम के प्रथम चरण की समाप्ति होगी उसके बाद वे बजट सत्र में शामिल होने रायपुर जाएंगे। जैसे ही बजट सत्र समाप्त होगी घर-घर चलो यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें वे पुन: घर-घर जाकर लोगों की समस्या पूछेंगे। 

प्रथम चरण के अंत में 19 फरवरी को सभी शासकीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें अब तक मिले समस्याओं के बारे में चर्चा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news