कोण्डागांव

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह, नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों की जानकारी
09-Feb-2021 8:11 PM
 राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह, नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 फरवरी। कोण्डागांव में 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 के अन्र्तगत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कोण्डागांव यातायात पुलिस और जीवन स्वयंसेवी संस्थान के बैनर तले निर्देशक धर्मेन्द्र यदु के मार्गदर्शन में 9 फरवरी को नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

नाटक में यातायात नियमों के उल्लंघन के दुष्परिणामों को चित्रित किया गया है। नाटक के माध्मय से सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के मुख्य कारण जैसे तीव्रगति से वाहन चलाना, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय सीटबेल्ट न लगाना, मोबाइल फोन में बाते करना जैसे बातों पर प्रकाश डाला गया।

नाटक के दौरान यातायात पुलिस प्रभारी अर्चना धुरंधर द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि, वाहन चलाने के समय यातायात के नियमों का पालन करने से कितनी जिंदगी बचाई जा सकती है। यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा चाहती है। आइए हम सब मिलकर जिला कोण्डागांव के यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुरक्षित बनाए।

इस अवसर पर यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर, जीवन स्वयंसेवी संस्थान के प्रमुख उत्तम श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यदु, संतोष कोड़ोपी, रोहित खेलवार, विकाश पाण्डे, हलाल खुरदुग्गा, बद्री नारायण, सुखमति मरकाम आदि उपस्थित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news