कोण्डागांव

अफसरों-कर्मियों को कोरोना टीका
09-Feb-2021 9:03 PM
 अफसरों-कर्मियों को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 फरवरी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में नगर के हृदय स्थल पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव में कोरोना वैक्सीनेशन 2 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें आज तक 219 अधिकारी व कर्मचारियों का कोरोना टीका लगवाया गया है।

मंगलवार 9 फ रवरी को जिला कलेक्टर कोण्डागांव के अलावा प्रशासनिक, अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीआर धुव, डिप्टी कलेक्टर गौतम चन्द्र पाटिल, तहसीलदार राजस्व विभागयूके मानकर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना टीका लगवाया।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी 6 फरवरी को सर्वाधिक 129 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफ ल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी, अजय सिंह, कचन सिंह, एसके घाटोड़े, डॉ. इन्द्राणी विश्वकर्मा, डॉ. सीवी वर्मा, डॉ. आशीष मसीह, डॉ. अनुराग पैकरा, डॉ. गोविन्द कंवर, महेश आचार्य, संतोष सिंह, साक्षी ठाकुर, शिखा साहा, सच्चिदा मेश्राम, बलीराम कश्यप, मनोज, चन्द्रिका आदि ने विशेष सहयोग दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news