धमतरी

लखमा ने निर्माणाधीन कांग्रेस भवन का किया निरीक्षण
11-Feb-2021 10:06 PM
लखमा ने निर्माणाधीन कांग्रेस भवन का किया निरीक्षण

प्रदेश कोषाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 फरवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास से संबंधित योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित सेमिनार में शामिल होने के पश्चात जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन करने पहुंचे।

इस दौरान साथ में विशेष रूप से कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व नागरिक आपूर्ति खाद्य निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, निगम सभापति अनुराग मसीह, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, उपस्थित रहे इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी तरफ से घूम कर अवलोकन किया और भवन लोकार्पण के लिए निर्धारित तिथि 20 अगस्त से पहले निर्माण पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया।

जानकारी के मुताबिक राजीव भवन का निर्माण 5000 वर्ग पुर में होगा नीचे मीटिंग हॉल तथा ऊपर के हिस्से में कमरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के विभिन्न कार्यालय होंगे।

निर्माणाधीन कांग्रेस भवन के निरीक्षण के पश्चात प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भवन निर्माण के संबंध में बैठक ली जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की हम कांग्रेस भवन को कार्यकर्ताओं के मेहनत से बनाएंगे, हर कार्यकर्ता अपने अपने शक्ति के अनुसार कांग्रेस भवन के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। बूथ स्तर तक  के कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा और हम धमतरी के कांग्रेस भवन के अलावा प्रदेश में निर्मित अन्य कांग्रेश भवन को सहयोग प्रदान कर सके। जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने स्वेच्छा से कांग्रेस भवन निर्माण के लिए सहयोग देने की बात कही।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव महापौर विजय देवांगन पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी जनपद अध्यक्ष धमतरी गुंजा साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद शारदा साहू मदन मोहन खंडेलवाल विजय प्रकाश जैन सलीम रोकडिया आलोक जाधव अशरफ रोकडिया घनश्याम साहू ईश्वर देवांगन आकाश गोलछा अखिलेश दुबे सूर्यप्रभा चेट्टियार सूर्या राव पवार देवेंद्र जैन अरुण चौधरी आशीष थिटे, प्रमोद साहू मनजीत छाबड़ा  विजय गोलछा अरविंद दोषी गोविंद साहू सुधीर बल्लाल एम.ए. फहीम, थानेश्वर तारक डिलन चंद्राकर तनवीर कुरेशी कीर्ति शाह केंद्र कुमार पेनदरिया आवेश हाशमी राजेश पांडे देवेंद्र अजमानी तारीख रजा कादरी भागवत राम साहू गोविंद देवांगन दयाराम साहू नरेंद्र सोनवानी भीखम  सिन्हा  हेमलाल निर्मलकर  शंकर देवांगन हिना कौसर अंबिका सिन्हा गीत राम सिन्हा सद्दाम गौड़ तरुण राय अंबर चंद्राकर संदीप ध्रुव रामनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news