धमतरी

नवागांव वार्ड के मणिकंचन केंद्र को प्रथम स्थान
13-Feb-2021 5:31 PM
नवागांव वार्ड के मणिकंचन केंद्र को प्रथम स्थान

कचरा जमा करने की जगह में भी स्वच्छता अपनाकर पेश की मिसाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 फरवरी।
किसी ऐसी जगह पर स्वच्छता की बात की जाए जहां शहर का कचरा इक_ा होता हो तो यह संभव नहीं लगता क्योंकि जहां कचरा जमा होता है वहां गंदगी का अम्बार लगा रहता है, पर नवागांव की स्वच्छता समूह की महिलाओं ने कचरा जमा करने वाले मणिकंचन केंद्र में स्वच्छता रखकर मिसाल पेश की, इसके लिए उन्हें स्वच्छता पुरुस्कार से नवाजा गया। इस केंद्र को बनाने के लिए संघर्ष करने से लेकर बेहतर काम के लिए हमेशा प्रेरित करने का काम पूर्व पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी ने किया, स्वच्छता दीदियों ने उपलब्धि का उन्हें श्रेय दिया है।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), छत्तीसगढ़ अंतर्गत धमतरी शहर द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित आईसीजी बेस्ट एसएलआरएम सेंटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर आईसीजी अवार्ड नवागांव वार्ड को प्रदान किया गया। नवागांव वार्ड मणिकंचन को प्रथम स्थान मिलने पर नगर निगम नवागांव वार्ड की पूर्व पार्षद हबीबुन्नीसा जफर हाशमी और पार्षद अवैश हाशमी ने मणिकंचन केंद्र पहुंचकर स्वच्छता दीदियों को गुलदस्ता भेट कर सम्मान किया और कहा कि ऐसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ और देश में अपने साथ-साथ धमतरी जिले व अपने नवागांव वार्ड का नाम रौशन करो। 

वहीं स्वच्छता दीदियों और सुपर वाइजर पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि हबीबुन्निसा जफर हाशमी विपक्ष में रह कर भी संघर्ष करके अपने पार्षद कार्यकाल में नवागांव वार्ड में मणिकंचन केंद्र बनवाया था। शिलान्यास के वक्त उन्होंने यहां की महिलाओं को इसमें रोजगार देने की बात कही थी और जब बना तब इन्होंने यहां की महिलाओं को रोजगार दिलवाने प्रयास किया जिसका परिणाम यहां के लोगो को और हमको रोजगार मिला और समय-समय पर हमें अच्छा कार्य करने प्रेरित कर हमारा हौसला बढ़ाते है, साथ में हमारे पार्षद अवैश हाशमी निरीक्षण करने और हमारी समस्या को सुनते हैं और समाधान करवाते है, जिसका परिणाम है आज हमे और हमारे नवागांव वार्ड के मणिकंचन केंद्र को प्रथम स्थान मिला। 

इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त आशीष टिकरिहा, और निगम के नवागांव वार्ड की प्रथम पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी एवं वर्तमान पार्षद अवैश हाशमी एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी सशांत मिश्रा और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए और नगर निगम नवागांव वार्ड की प्रथम पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी और वर्तमान पार्षद अवैश हाशमी को श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर मणिकंचन केंद्र की सुपर वाइजर पूर्णिमा वर्मा,लीला साहू,पवित्रा यादव,मेनका करायत, सुकारो साहू, पूजा साहू, सुमित्रा यादव, लता नागरची, सोनी धु्रव, तीजन वर्मा, ममता दीवान, पूर्णिमा यादव, सहोद्रा धु्रव, जहोत्री दीवान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news