महासमुन्द

महासमुन्द के गांवों में पेड़ के नीचे पुलिस-ग्रामीण चौपाल
20-Mar-2021 4:29 PM
महासमुन्द के गांवों में पेड़ के नीचे पुलिस-ग्रामीण चौपाल

छोटे अपराधों को गांव में ही निपटाने की सलाह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 मार्च।
महासमुन्द जिले में इन दिनों पुलिस के आला अफसर और जवान गांवों में जाकर पेड़ों की छांव तले ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और कानूनी जानकारियांं उपलब्ध करा रहे हैं। गांव के लोग भी हमर पुलिस नामक इस चौपाल में उन्हें सुनने पहुंच रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक और उनके मातहत तमाम अधिकारी-कर्मचारी इस काम में अहम भूमिका निभा रहे हैं और छोटे छोटे मामलों जैसे झगड़ा झंझट आदि को गांव में निपटाने की सलाह दे रहे हैं साथ ही बड़े मामलों को घटित होने से पहले रोकने के लिए सचेत रहने की अपील कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कल शुक्रवार को ग्राम शेर में पेड़ की छांव में पुलिस चौपाल लगाई। चौपाल में एसपी ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराध व अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही नशामुक्ति व यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव में घटने वाले छोटे अपराधों को गांव में ही निपटाने की सलाह के साथ कोर्ट-कचहरी से बचने के लिए कहा। 

यह पहला मौका है जब कोई एसपी गांव में ग्रामीण क्राइम नोट बुक लेकर शामिल हुए। इसके तहत उन्होंने शेर गांव के रिकॉर्ड को अच्छा बताया। इस दौरान साइबर क्राइम, महिला उत्पीडऩ व अन्य अपराधों के बारे में बताते हुए ग्रामीणों को पुलिस मित्र बनने को प्रेरित किया। इस अवसर पर एएसपी मेघा टेंभूरकर साहू के साथ अन्य अनुविभागीय अधिकारी मौजूद रहे। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ गांव के बाजार चौक स्थित बरगद पेड़ के नीचे अपना चौपाल लगाया। इस चौपाल में ऐसे अधिकारियों को देखकर ग्रामीण उत्सुक हुए और बड़ी संख्या में चौपाल में शामिल होकर विभिन्न अपराधों व पुलिस के कार्यों की जानकारी हासिल की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के साथ थाना प्रभारी महासमुन्द कुमारी चन्द्राकर व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 
इसी तरह हमर पुलिस हमर संग के तहत ही ग्राम नवागांव थाना पटेवा में परसों 18 मार्च को पटेवा पुलिस ने एस डी ओ पी तिलेश्वर यादव के मार्गदर्शन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जिसमें पुलिस के जवानों और अफसरों ने पेड़ के नीचे  ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा  साइबर से सम्बंधित होने वाले अपराध, मोबाइल से होने वाले ठगी, बैंकों में होने वाले अपराध, गांव में फेरी लगाकर जेवर साफ  करने वाले अपराध एवं महिलाओं एवं बच्चों के अपहरण  से सम्बंधित अपराध के बारे में जानकारी दी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news